सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल इवेंट, स्ट्रैपलेस ड्रेसेज हर अकेज़न के लिए उनकी चॉइस हैं। अगर आप भी इसे कैरी करने के मूड में हैं, तो पहले थोड़ी इन्फ़र्मेशन जुटा लें। इस तरह ‘लेस’ चूज करने के बावजूद स्टाइल में आपके पॉइंट्स प्लस ही रहेंगे :
भले ही कुछ समय पहले तक स्ट्रपैलेस ड्रेस कैरी करना बोल्ड चॉइस माना जाता था, लेकिन अब ये रुटीन स्टाइल में उतर रही हैं। जहां सिलेब्रिटीज इन्हें तमाम मौकों पर पहन रही हैं, वहीं कॉलेज गोइंग गर्ल्स तक में इनका जबर्दस्त क्रेज नजर आ रहा है। वैसे, इन्हें कैरी करने से पहले इनके बेसिक्स जानना स्टाइल को प्लस पॉइंट ही देगा।
स्ट्रैपलेस ड्रेसेज इन दिनों काफी पॉप्युलर हैं। सीजन के हिसाब से देखें, तो ये कूल स्टेटमेंट देती हैं और बहुत अच्छी दिखती हैं। डिजाइनर पल्लवी मोहन कहती हैं, ‘स्ट्रैपलेस ड्रेस के पॉप्युलर होने की अपनी वजह है। दरअसल, फीमेल्स के लिए अब जरूरी नहीं है कि वे खुद को पूरी तरह कवर करके चलें। फिर लंबे समय तक लॉन्ग स्लीव्स पहनना भी बोरिंग हो जाता है। ऐसे में महिलाएं स्ट्रैपलेस ड्रेस में रिलैक्स फील करती हैं। फिर ये फ्लैटरिंग भी लगती हैं।’
आप जितने स्टाइल के बारे में सोच सकती हैं, उतने ही अंदाज में आप स्ट्रैपलेस ड्रेस ले सकती हैं। यानी इनमें आपको शेप, कलर, फैब्रिक, कट्स, वर्क, एंब्रॉयडरी वगैरह में खासी वरायटी मिलेगी। फिट्स के मामले में आप ए-लाइन, फ्रिल, पेंसिल फिटेड वगैरह ऑप्शंस पर जा सकती हैं।
इन ड्रेसेज में तमाम कलर्स ट्राई किए जा सकते हैं , लेकिन इन्हें चूज करते समय ट्रेंड का ध्यान जरूर रखें। वैसे , यह ड्रेस पेस्टल शेड्स और ब्राइट कलर्स , दोनों में ही बहुत अच्छी लगती है। डिजाइनर पूनम भगत कहती हैं , ‘ इस ड्रेस को दो कलर्स यानी ओम्बर स्टाइल में भी कैरी किया जा सकता है , तो ब्राइट कलर्स में अच्छे प्रिंट्स के साथ भी ये ड्रेसेज बहुत खिलती हैं। ‘
इस ड्रेस के साथ अक्सेसरीज़ थोड़ी समझदारी से चूज करनी होंगी। ये ऐसी होनी चाहिए , जो बॉडी के एक्सपोज्ड पार्ट्स को हाइलाइट करने के साथ आउटफिट पर हावी न हों। जूलरी डिजाइनर अनुराधा छाबड़ा कहती हैं , ‘ इस ड्रेस के साथ अगर नेकलेस कैरी करना चाहती हैं , तो बेहद डेलिकेट पीस चुनें। ऐसा लें , जो गर्दन पर टाइट फिट रहे। इससे नेकलाइन और ड्रेस के टॉप के बीच की जगह खाली रहेगी। अगर पेंडेंट नेकलेस पहनना है , तो मेटल की पतली चेन के साथ पहनें या फिर स्टोन पेंडेंट कैरी करें। इससे कॉलर बोन्स और ड्रेस का सेंटर हाइलाइट होते हैं। वाय – शेप्ड नेकलेस भी ट्राई किए जा सकते हैं। ‘
गौरतलब है कि इस तरह के नेकलेस में दोनों तरफ की चेन चेस्ट के मिड में मिलती है और इसकी बाकी लेंथ सिंगल चेन के तौर पर होती है। इनमें नीचे की तरफ छोटा स्टोन भी लगा होता है। इस तरह के नेकलेस बड़े स्टोन या जेम की तरह एक्सपोज्ड स्किन पर हावी नहीं होते हैं।
वैसे , स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ अनुराधा जॉ लाइन तक लंबे ईयररिंग्स कैरी करने की सलाह देती हैं। दरअसल ये नेक की ब्यूटी बढ़ाते हैं और इसके बाद नेकलेस कैरी करने की जरूरत नहीं रह जाती। चंदेलियर ईयररिंग्स और डैंगल्स भी इस ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ श्रग्स व शॉल्स भी ट्राई किए जा सकते हैं। कंधे पर झूलती हुई और बाहों में लिपटी एलिगेंट शॉल इस ड्रेस के साथ बेस्ट लगेगी। हैंडबैग्स में इस ड्रेस के साथ क्लच व छोटे हैंड पर्स कैरी करने चाहिए। भूल कर भी शॉल्डर स्ट्रैप वला हैंडबैग स्ट्रैपलेस ड्रेसेज के साथ कैरी न करें।
स्ट्रैपलेस ड्रेस में सबसे ज्यादा ध्यान फिटिंग पर देना चाहिए। आपकी ड्रेस कितनी क्यूट व स्मार्ट क्यों न हो , अगर आप इसे बार – बार संभालती रहेंगी , तो यह बिल्कुल अपीलिंग नहीं दिखेगी। हालांकि फिट इतना टाइट भी नहीं होना चाहिए कि इससे आर्मपिट का फैट नजर आने लगे। इसके अलावा , ड्रेस में बैलेंस भी होना चाहिए। चूंकि ब्रेस्ट से ऊपर के पार्ट पर इसके साथ कुछ कैरी नहीं किया जा सकता , तो ऐसे में ड्रेस को कम से कम नी – लेंथ तक जरूर होना चाहिए। शॉर्ट व टाइट स्ट्रैपलेस ड्रेस बहुत बेकार लगती है। अगर आप गाउन पहन रही हैं , तो ध्यान रखें कि वेस्ट से इसकी फिटिंग बेस्ट होनी चाहिए। यह थोड़ी – सी भी लूज या टाइट नहीं होनी चाहिए।
डे – टाइम
डे – टाइम के लिए स्ट्रैपलेस ले रही हैं , तो ब्लैक कलर और सिक्विन वर्क पूरी तरह अवॉइड करें। इस टाइम के लिए सॉफ्ट फ्लोरल प्रिंट्स बेस्ट रहेंगे। इवनिंग वियर के लिए शॉर्ट लेंथ ड्रेसेज चुनें। हां , इसमें ब्लैक कलर चूज किया जा सकता है।
फैब्रिक फोकस
स्ट्रैपलेस ड्रेसेज तकरीबन हर तरह के फैब्रिक्स में आती हैं। हालांकि पल्लवी की मानें , तो साटिन , सिल्क , शिफॉन व जॉर्जेट वगैरह को इनके लिए ज्यादा प्रिफरेंस मिलती है।
फुट फैक्टर
स्ट्रैपलेस के साथ आप किस तरह के फुटवेयर्स कैरी करेंगी , यह ड्रेस की लेंथ पर डिपेंड करता है। हालांकि पतली हील्स वाले फुटवियर्स शॉर्ट व लॉन्ग , दोनों तरह की लेंथ की ड्रेसेज के साथ फबते हैं। लॉन्ग ड्रेसेज के साथ स्लिंग – ब्लैक हील्स , जिसका स्ट्रैप पैर के पीछे लगता हो , बेस्ट रहेंगी। इस तरह फुटवेयर की बैक नजर नहीं आएगी।
लॉन्ग स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ जेमस्टोन वाले पीप – टो शूज बहुत अच्छे लगेंगे। शॉर्ट स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ हील वाले ऐसे फुटवेयर्स ट्राई करें , जिनका स्ट्रैप ऐंकल्स पर बंधे। इससे आपकी लेग्स लंबी दिखेंगी और आउटफिट को भी एक अपील मिलेगी।
जब कैरी करें…
-स्ट्रैपलेस ड्रेस थोड़ी बोल्ड स्टेटमेंट देती है, इसलिए इसे थोड़ा अलर्ट होकर कैरी करें, वरना आपकी स्टेटमेंट स्टाइलिश से वल्गर में बदल जाएगी :
– स्ट्रैपलेस ड्रेसेज टोन्ड अपर बॉडी पर ज्यादा अच्छी लगती हैं। इसलिए अगर आप कुछ समय से जिम नहीं जा रही हैं, तो उसे दोबारा जॉइन करने से पहले इसे कैरी न करें।
– स्ट्रैपलेस ड्रेस में गॉरजस दिखना चाहती हैं, तो इसकी फिटिंग पर ध्यान दें। जब भी आप इसे लेने जाएं, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि ड्रेस आपको परफेक्ट तरीके से फिट होनी चाहिए। ट्रायल रूम में इसे पहनने पर बैठ कर व उठ कर जरूर देखें कि कहीं वेस्ट लाइन या कहीं ओर से स्टिचेज टाइट तो नहीं हैं।
– स्ट्रैपलेस ड्रेस में सबसे ज्यादा मायने रखता है सही इनर वियर का सिलेक्शन। बेहतर होगा कि इसके साथ आप लॉन्ग-लाइन स्ट्रैपलेस ब्रा पहनें। इससे आपको सपोर्ट मिलेगा और बॉडी को प्रॉपर शेप भी।
– स्ट्रैपलेस कैरी करने पर आपकी नेक, शॉल्डर और हाथ रिवील होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहुत सारी चंकी अक्सेसरीज कैरी करके अपने लुक को ओवरडू कर लें। बल्कि फैक्ट यह है कि गर्दन और हाथों को खाली रहने देना आपको ज्यादा ग्रेसफुल दिखाएगा।
– अपनी स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ स्लिंग बैक्स, पीप टोज या फिर स्टिलटोज कैरी करें। इनके साथ आप एलिगेंट दिखेंगी और आपका पॉस्चर भी सही रहेगा।
– डे टाइम में स्ट्रैपलेस कैरी करने की सोच रही हैं, तो स्कार्फ या कलरफुल स्टोल के साथ कैरी करके इसे नया लुक दे सकती हैं।