बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का एक और धमाकेदार गाना जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। हाल ही में फिल्म के नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ का टीज़र रिलीज़ किया गया है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इससे पहले ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ गाने रिलीज़ किए जा चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
‘सिकंदर नाचे’ का टीज़र हुआ रिलीज़
सोमवार, 17 फरवरी को जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इस गाने का टीज़र जारी किया गया। टीज़र में सलमान खान काले कपड़ों में दमदार लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना सफेद और गोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो की शुरुआत में सलमान खान अपने हाथ में काला दुपट्टा लिए शानदार एंट्री करते हैं, जो फैंस के लिए एक ट्रीट साबित हो रही है।
कब रिलीज़ होगा गाना?
फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने के टीज़र को शेयर करते हुए लिखा –
“इस बार जश्न सिकंदर की तरफ से है! नाचना तो बनता है। ‘सिकंदर नाचे’ – गाना कल रिलीज़ होगा।”
इस घोषणा के बाद फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
ईद 2025 पर रिलीज़ होगी ‘सिकंदर’
ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बड़े बजट की एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।