Total Users- 1,138,767

spot_img

Total Users- 1,138,767

Tuesday, December 16, 2025
spot_img

न हिंदू न सिख,इस धर्म को मानती हैं गोविंदा की पत्नी सुनीता शराब के लालच में हो गईं थीं कन्वर्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने एक बार अपने धर्म को लेकर खुलासा किया था. गोविंदा हिंदू हैं तो फैंस को भी ये ही लगता होगा कि उनकी पत्नी भी हिंदू हैं, लेकिन ये सच नहीं है. तो फिर सुनीता किस धर्म को मानती हैं? उन्होंने बचपन में ही अपना धर्म बदल लिया था.

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. फिलहाल तो गोविंदा और सुनीता दोनों ही लगातार चर्चा में चल रहे हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों से दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं. गोविंदा ने इन पर कुछ नहीं कहा है, जबकि सुनीता ने इस तरह की अफवाहों को खारिज किया है और कहा दूसरों की बातों पर विश्वास मत करो.

गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं. उनका अक्खड़ मिजाज फैंस के दिल जीत लेता है. सुनीता सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. लेकिन कितने लोग उनके धर्म के बारे में जानते हैं? गोविंदा हिंदू हैं तो फैंस को भी ये ही लगता होगा कि उनकी पत्नी भी हिंदू हैं, लेकिन ये सच नहीं है. तो आइए जानते हैं कि आखिर ‘हीरो नंबर 1’ की वाइफ किस धर्म को मानती हैं?

किस धर्म को मानती हैं सुनीता?

गोविंदा की पत्नी सुनीता आधी पंजाबी और आधी नेपाली हैं. साल 2024 में उन्होंने ‘टाइमआउट विद अंकित’ पॉडकास्ट पर कई खुलासे किए थे. सुनीता ने बताया था कि बचपन में ही उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था. सुनीता ने बचपन में माता-पिता से छिपकर ईसाई धर्म अपनाया था. उनकी पढ़ाई भी ईसाई स्कूल में ही हुई थी. लेकिन उन्होंने धर्म परिवर्तन के पीछे की वजह का खुलासा भी किया था.

शराब की चाहत में बदला धर्म

सुनीता ने पॉडकास्ट में कहा था, ”मेरा जन्म बांद्रा में हुआ था. मैं एक ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे. बचपन में मैंने सुना था कि यीशु के खून में वाइन है और मैंने मन में सोचा, ‘वाइन का मतलब है शराब’. मैं हमेशा बहुत चालाक थी. शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, बस थोड़ी सी शराब पीने के लिए मैंने खुद को ईसाई बना दिया.” लेकिन सुनीता हिंदू धर्म में भी आस्था रखती हैं.

1987 में हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी

गोविंदा और सुनीता ने लव मैरिज की थी. सुनीता गोविंदा के मामा आनंद सिंह की साली हैं. एक्टर अपनी मामी की बहन पर ही दिल हार बैठे थे. कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने मार्च 1987 में शादी कर ली थी. लेकिन अब शादीके 38 साल बाद दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें हैं, लेकिन सुनीता ने स्पष्ट कर दिया कि इन बातों में कोइ सच्चाई नहीं है .

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े