fbpx

Total Views- 522,745

Total Users- 522,745

Friday, November 8, 2024

14 भाषाओं में बनेगी ये 90 करोड़ के बजट वाली फिल्म, साउथ की इस हॉरर मूवी के आगे पानी कम है ‘शैतान’


Image Source : INSTAGRAM
कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर।

सिनेमा की दुनिया में इन दिनो साउथ की फिल्मों का पूरी तरह से कब्जा। ये फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं। साउथ की इन फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। ‘कांतारा’ से लेकर ‘पुष्पा’ तक अलग-अलग जोनर की फिल्मों को खूब पसंद किया जा रहा है। सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्मों में तो साउथ की फिल्मों का कोई जवाब नहीं है। अब बात हॉरर की आई है तो बता दें कि ये जॉनरर भारत में काफी पसंद किया जाता है, यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’, ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में कमाल कर रही हैं। अब बारी है साउथ सिनेमा की एक हॉरर फिल्म की। ये एक ऐसी फिल्म होने वाली जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। 

हॉरर का डोज देगी फिल्म

सिनेमाघरों में खौफ का मंजर पैदा करने के लिए एक फिल्म दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके आगे ‘शैतान’, ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों का हॉरर कुछ भी नहीं होने वाला है। इसकी शूटिंग हाल में ही पूरी कर ली गई है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है। इस फिल्म का नाम है ‘कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर’ है। कुछ महीने ही टीजर के जरिए इस फिल्म की पहली झलक सामने आई थी। टीजर से ही जाहिर हुआ कि ये फिल्म काफी खतरनाक होने वाली है। जल्द ही अब ये फिल्म फैंस को सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है। 

मिलेगा अलग सिनेमाई अनुभव

हॉरर मूवी ‘कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर’ ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा कर रही है, जिसके बारे में न देखा होगा और न सोचा। विशाल सेट और अद्भुत वीएफएक्स दर्शकों को एक अलग सिनमाई अनुभव देंगे। रहस्य, रोमांच और भावनाओं का इस फिल्म में मिश्रण देखने को मिलेगा। कतानार का किरदार कैसा होगा, ये देखने लायक होने वाला है।  

दमदार है स्टारकास्ट

बता दें, इस फिल्म की स्टारकास्ट भी दमदार है। फिल्म में जयासूर्या, अनुष्का शेट्टी और विनीत जैसे दिग्गज एक्टर हैं। इस शूटिंग भी 45000 वर्ग फुट के विशाल स्टूडियो में की गई है। 90 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म को तैयार किया जा रहा है। ये एक मलयालम फिल्म है जिसे 14 अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा, इसमें इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज शामिल हैं।

Latest Bollywood News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े