बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ के बीच रिश्ते में आई दरार की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ संग रिश्ता खत्म करने की बात लिखी थी। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। हालांकि, बात में सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। ऐसे में बीते अब बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने इस पर रिएक्ट किया है। शिव ने ‘सिबलिंग्स डिवोर्स’ पर अपनी बात रखी है।
‘सिबलिंग डिवोर्स’ शब्द पर भड़के शिव ठाकरे
शिव ठाकरे हाल ही में एक इवेंट में नजर आए। इस दौरान शिव से पैपराजी ने नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ के बीच चल रहे विवाद को लेकर सवाल किया। इस पर शिव ने ‘सिबलिंग डिवोर्स’ वाले शब्द पर गुस्सा जाहिर किया। शिव ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे बहुत हंसी आई। ये जो सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़… ये बहुत प्यारे लोग हैं, बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं। ये ‘शिब्लिंग डिवोर्स’ बाकी डिवोर्स की न्यूज कम थी जो अब ये नया शब्द आ गया है। ‘सिबलिंग डिवोर्स’ होता क्या है?’