बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब आयशा सिर्फ 13 साल की थीं. तब जैकी किसी और लड़की को डेट कर रहे थे, लेकिन फिर कैसे टाइगर श्रॉफ की मम्मी जैकी श्रॉफ की दुल्हन बन गईं? आइए जानते हैं.
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बतौर लीड एक्टर अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. साल 1983 में आई ‘हीरो’ ने जैकी को रातों-रात स्टार बना दिया था. इसके बाद वो लगातार फिल्मी दुनिया में चमकते दमकते गए. उनकी फिल्मों के बारे में तो आप अक्सर ही सुनते रहते होंगे लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं.
जैकी श्रॉफ ने 38 साल पहले आयशा श्रॉफ से शादी की थी, लेकिन उनसे पहले जैकी किसी और लड़की को डेट कर रहे थे और उनकी शादी भी होने वाली थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर फिर कैसे टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ, जैकी श्रॉफ की दुल्हन बन गईं?
ऐसे हुई थी जैकी-आयशा की पहली मुलाकात
जैकी श्रॉफ जब करीब 17 साल के रहे होंगे तब उनकी पहली मुलाकात आयशा से हुई थी. उस समय आयशा 13 साल की थीं. जैकी एक बार सड़क किनारे खड़े थे तब बस में स्कूल यूनिफॉर्म में बैठी एक लड़की पर उनकी नजर पड़ी जो कि आयशा थीं. जैकी ने फिर उनसे नाम पूछा और बातचीत करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि इसके बाद दोनों की मुलाकात एक रिकॉर्डिंग स्टोर पर हुई थी. फिर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा
किसी और से शादी करने वाले थे जैकी
जैकी श्रॉफ की लाइफ में आयशा से पहले कोई और लड़की थी. जिस समय जैकी की आयशा से मुलाकात हुई थी तब जैकी की गर्लफ्रेंड अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई थी. उसके आने के बाद जैकी उससे शादी करने वाले थे. लेकिन दूसरी तरफ जैकी और आयशा एक दूसरे से मिलने के बाद प्यार महसूस करने लगे थे. आयशा ने जैकी की गर्लफ्रेंड को लेटर लिखकर उनके और जैकी के रिश्ते के बारे में सब कुछ बता दिया और कहा कि वो जैकी से प्यार करती हैं और शादी करने वाली हैं.
1987 में हुई जैकी-आयशा की शादी
जैकी श्रॉफ और आयशा के रिश्ते में अब कोई अड़चन नहीं थी. दोनों ने साल 1987 में शादी करके घर बसा लिया था. दोनों की शादी को करीब 38 साल हो चुके हैं. जैकी और आयशा शादी के बाद एक बेटी कृष्णा श्रॉफ और एक बेटे टाइगर श्रॉफ के पैरेंट्स बने.