कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कॉमेडी किंग हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उनका लुक काफी बदला हुआ था। कपिल शर्मा ने अपना वजन काफी कम कर लिया है। दर्शकों को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर खूब गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा का यह लुक देखकर फैंस दंग रह गए। एक पापाराजी ने उनके इस नए लुक का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया तो कमेंट सेक्शन में लोग उनके अचानक हुइ इस वेट लॉस की वजह पूछते दिखे।
कपिल का घटा वजन देखकर शॉक्ड फैंस
कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “भाई ने बहुत वजन घटा लिया है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “अरे वाह, कपिल पाजी तो अब काफी फिट नजर आ रहे हैं।” वहीं एक फॉलोअर ने लिखा, “इतना वजन कम हो गया, कोई बीमारी हुई है क्या।” एक फॉलोअर ने लिखा, “सब छोड़ो, कपिल भाई का वजन इतना कम कैसे हो गया।” एक फॉलोअर ने कमेंट किया- कपिल भाई पतले होते ही गरीब दिखने लग गए हैं। पहले ही ठीक थे। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने कपिल शर्मा के नए लुक पर किए हैं।