ईद के मौके पर मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने फैंस को खास तोहफा दिया है. फैंस को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कपिल ने अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक जारी किया है.
भारत सहित दुनियाभर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सेलेब्स भी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ईद के मौके पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी बड़ा ऐलान किया है और फैंस को खास तोहफा दिया है. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.
ईद पर फैंस को विश करते हुए कपिल ने अपनी अगली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कॉमेडियन-एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें उनके साथ उनकी दुल्हन भी नजर आ रही है. लेकिन उसका फेस रिवील नहीं किया गया है.
किस किसको प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक आउट
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. साथ में लिखा है, ‘ईद मुबारक’. कपिल दूल्हा बने हुए हैं और उन्होंने सेहरा बांध रखा है. वो सेहरा हटाकर हैरान सी निगाहों के साथ देख रहे हैं. वहीं उनके साथ उनकी दुल्हन भी नजर आ रही है. लेकिन उसका चेहरा नहीं दिख रहा है, क्योंकि कपिल की दुल्हनिया ने घूंघट ले रखा है.
2015 की फिल्म का है सीक्वल
कपिल शर्मा करीब 10 साल के बाद अपनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल किस किस को प्यार करूं 2 ला रहे हैं. इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. इसमें कपिल चार-चार महिलाओं के प्यार में कैद नजर आए थे. एक बार फिर से उनका हाल ऐसा ही होने वाला है. हालांकि अभी उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. इसमें कपिल के साथ मनजोत सिंह भी अहम रोल में होंगे. इसका डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं, जबकि इसके प्रोड्यूसर रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं.
किस किस को प्यार करूं में ये सितारे आए थे नजर
साल 2015 में आई ‘किस किस को प्यार करूं’ को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. कपिल के साथ इस कॉमेडी फिल्म में एली अवराम, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, वरुण शर्मा, साई लोकुर और अरबाज खान जैसे सितारे नजर आए थे. और सभी ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया था. अब फैंस को 10 साल बाद फिर से हंसी का डोज मिलने वाला है.