Total Users- 1,138,630

spot_img

Total Users- 1,138,630

Monday, December 15, 2025
spot_img

‘सेलेब्रिटी मास्टर शेफ’ के फिनाले में किसने बाजी मारी? शेफ को किया था इम्प्रेस

मास्टर शेफ के मेकर्स ने जब शो में सेलेब्रिटीज वाला तड़का लगाया तो टीआरपी का ग्राफ ऊपर जाता चला गया। फराह खान होस्टेड यह शो बीते कई हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अब हर कोई यह जानने को बेताब है कि फिनाले एपिसोड में किसने बाजी मारी? कई सेलेब्रिटीज के साथ शुरू हुआ यह सफर अब अपने अंत के काफी करीब है और गिनती के ही सिलेब्स शो में बचे हैं। हर फैन अपने चहेते कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है, लेकिन यहां जीत का फैसला वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट की अपनी काबिलियत के दम पर होगा।

अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने जीता मास्टर शेफ
तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और मिस्टर फैजू ने टॉप 5 में जगह बनाई है और अब इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि गौरव खन्ना ने इस कॉम्पटिशन का फाइनल राउंड जीतकर ट्रॉफी और प्राइज मनी दोनों अपने नाम कर ली हैं। अनुपमा सीरियल में लंबे वक्त तक गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। गौरव की फैन फॉलोइंग का आलम यह था कि उनके शो छोड़ते ही इसकी टीआरपी का
ग्राफ तेजी से नीचे आ गया था।

गौरव खन्ना ने किया था शो में तगड़ा कमबैक
लेकिन क्या गौरव खन्ना ने वाकई सेलेब्रिटी मास्टर शेफ का पहला सीजन जीत लिया है? इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को एपिसोड की टेलिकास्ट के बाद ही मिलेगा। शुरू में गौरव कॉम्पटिशन में किसी तरह हाथ-पैर मारकर अपनी जगह बनाते नजर आए थे, लेकिन फिर शेफ रणवीर ब्रार की सीख पर चलते हुए उन्होंने शो में तगड़ा कमबैक किया। गौरव खन्ना ने शो में रणवीर ब्रार की सिगनेचर डिश को सबसे कमाल तरीके से कॉपी करके दिखाया था जिससे सभी शेफ उनसे इम्प्रेस हो गए थे।

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े