संकट मोचन जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि हनुमान जी हर संकटों से भक्तों को निकाल लेते हैं. तो आज हनुमान जयंती के दिन अगर हम भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी अति प्रिय 10 चीजें उन्हें अर्पित करें तो आप हर संकट से छूटकारा पा सकते हैं.
हनुमान जी, शिव जी के 11 वें अवतार हैं और इसीलिए हनुमान जी भगवान शिव की तरह भोले भाले और सीधे-साधे हैं, उन्हें प्रसन्न करना बहुत आसान है. हनुमान जी ही कलयुग के वह भगवान है जो आज भी धरती पर विराजमान है. इसलिए हनुमान जी के पास वह शक्ति है कि वह भक्तों को संकट से उबार लेते हैं. जब भगवान राम के संकटों को हनुमान जी ने दूर कर दिया तो हम आम लोगों की क्या बिसात, हमारे संकटों को तो वह चुटकियों में हर सकते हैं. तो अगर आप भी किसी संकट में फंसे हैं और सभी परेशानियां से निकलना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए उपयुक्त रहेगा, क्योंकि हनुमान जी अपने भक्त की मांगी हुई कामना को जरूर पूरा करते हैं. उनके संकटों का जरूर हरण करते हैं. आज है हनुमान जयंती तो आज के दिन 10 आसान से उपाय कर भगवान हनुमान को प्रसन्न कर सकते हैं.
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं
पहली चीज हनुमान जी को पान बहुत पसंद है. पान का प्रसाद चढ़ाने वाले भक्त पर हनुमान जी अपनी कृपा जरूर बरसाते हैं. पान का प्रसाद चढ़ाने वाले भक्त के शत्रुओं का नाश भगवान हनुमान जी जरूर करते हैं तो अगर आप भी किसी शत्रु से परेशान हैं, किसी परेशानी में घिरे हुए हैं तो भगवान को पान का प्रसाद अर्पित करें. लेकिन भूल कर भी इसमें सुपारी न डलवाएं.
गुड़ और चना करें अर्पित
दूसरी अति प्रिय चीज भगवान हनुमान को गुड़ और चना है, तो अगर आप ग्रह क्लेशों से घिरे हुए हैं. आपके संबंधों में कटुता है. लोगों से आपकी बनती नहीं है. घर में बिना बात के क्लेश होते हैं तो आज मंदिर में जाकर भगवान को प्रेम पूर्वक गुड़ और चना अर्पित कीजिए. आपके घर से क्लेश दूर हो जाएगा.
बजरंग बली को इमरती अति प्रिय है
भगवान की तीसरी अति प्रिय चीज है इमरती. भगवान को इमरती बहुत पसंद है तो अगर आप प्यार से मीठी इमरती का भोग भगवान को लगाएंगे तो आप अगर किसी ग्रह का आप पर प्रकोप है तो वो कम हो जाएगा. वो ग्रह शांत हो जाएगा, उसकी कटुता कम हो जाएगी. तो आप भी अपने मंदिर में जाकर आज भगवान को इमरती अर्पित करें.
गदा
भगवान को चौथी अति प्रिय चीज है उनका गदा यानी कि उनका शस्त्र. अगर आप भी किसी परेशानी से किसी मुश्किल से जूझ रहे हैं या आपको भी कोई डर सताता है, कोई भय सताता है या किसी भ्रम की स्थिति में है तो आप किसी भी धातु की गदा भगवान हनुमान को अर्पित कर सकते हैं. ये गदा चांदी की हो सकती है, तांबे की हो सकती है, या पीतल की भी हो सकती है. अगर आप अपने गले में इसे धारण करना चाहते हैं तो भी आज आप इसको भगवान को अर्पित करके मंदिर से लें और उसके बाद उसे लाल कलावे या किसी भी या धातु या चांदी की चेन में आप उसे धारण कर लें. ऐसा करने से आप भय मुक्त हो जाएंगे.
चमेली के तेल का दीपक जलाएं
भगवान को चमेली का तेल बहुत पसंद है तो अगर आप आज हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं तो उसमें चमेली का तेल मिलाएं. इसके साथ ही एक चमेली के तेल का दीपक भगवान के मंदिर में हनुमान जी के सामने जरूर अर्पित करें. इससे आपकी उन्नति के द्वार खुल जाएंगे.
नारियल अर्पण करके मनोकामना मांगे
आज के दिन आप भगवान हनुमान से कोई भी मनोकामना मांगते हुए एक लाल मौली का धागा लपेटकर नारियल अर्पित करें. लेकिन याद रखें उस नारियल को तोड़े नहीं बल्कि उस साबुत नारियल को आप हनुमान मंदिर में हनुमान जी के चरणों में रखकर अपनी मनोकामना मांगे. आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. साथ ही ऐसा करने से आपके घर पर या आपके अपनों पर लगी नेगेटिव एनर्जी भी दूर हो जाएगी.
केले का प्रसाद चढ़ाएं
संकट मोचन पर को केले का प्रसाद चढ़ाते हैं तो हमारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और साथ ही हमें पितृ दोष से मुक्ति पर मिलती है. तो अगर आप अपने पितरों को शांत करना चाहते हैं, उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो भगवान को केले का भोग जरूर अर्पित करें.
पीपल के पत्ते की माला चढ़ाएं
भगवान हनुमान जी हनुमान जी को सबसे प्रिय चीज है उनके प्रभु श्री राम का नाम भगवान संकट मोचन आपकी हर कष्ट हर लेते हैं. अगर आप राम नाम का सुमिरन करते हैं तो हनुमान जी हमेशा आपकी रक्षा करते हैं.आज के दिन आप पीपल के पत्ते पर राम नाम सिंदूर से लिखें और उन 11 पत्तों की माला एक मौली के धागे में पिरोकर भगवान हनुमान को अर्पित करें. इससे आपका कितना भी मुश्किल वक्त चल रहा होगा वह भी ठीक हो जाएगा. आपकी कितनी भी बड़ी परेशानी होगी वह भी सुलझ जाएगी.
तुलसी का भोग लगाएं
हनुमान जी को तुलसी का भोग लगाना अत्यंत शुभ है. हनुमान जी को तुलसी दल का भोग जरूर लगाया जाता है. ऐसा करने से आपके कष्टों का निवारण होता है. तो आज के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर भगवान को तुलसी पत्र जरुर चढ़ाएं लेकिन याद रखें यह तुलसी शाम होने पर न तोड़ें. यह काम आपको संध्या से पहले कर लेना है.
लौंग की माला अर्पण करें
इसके साथ ही आज के दिन भगवान को एक लौंग की माला राम राम कहते हुए बनानी हैं.आप ये माला को 11,21,51,108 लौंगों की बना सकते हैं. आप हनुमान जी को यह माला अर्पित करें. इससे भगवान हनुमान आप पर अपनी कृपा जरूर बरसाएंगे.