कोंडागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदली के जंगल मे गांव के ही युवक की सड़ी गली हालत में लाश मिली है। रविवार की शाम जब गांव का ग्रामीण जंगल मे गाय चराने गया था, इसी दौरान ग्रामीण ने युवक की सड़ी गली लाश देखकर ग्राम सरपँच को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सोमवार को सरपँच और परिजनों ने थाने में आकर घटना की जानकारी दी है। वहीं लाश मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक अमर सिंह मरकाम 32 वर्षिय एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार को घर से निकला था। घटना स्थल पर पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने के निसान है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूवक की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई होगी। फिलहाल फरसगाँव पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गई है ।