Total Users- 1,135,911

spot_img

Total Users- 1,135,911

Friday, December 5, 2025
spot_img

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस ने “हर संभव फाउंडेशन” को दी सिलाई मशीन,

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम

रायपुर, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस ने समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम उठाते हुए “हर संभव फाउंडेशन” को सिलाई मशीनें दान कीं। यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे वे विभिन्न कौशलों को सीखकर अपने जीवन को बेहतर बना सकें।

हर संभव फाउंडेशन, जो जरूरतमंद लड़कियों और महिलाओं को सिलाई, मेहंदी, और अन्य हुनर निशुल्क सिखाने के लिए जाना जाता है, अब इस सहयोग से और भी अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने में सक्षम होगा। इस पहल से सैकड़ों महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठा सकेंगी।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल, सचिव श्वेता शर्मा, कोषाध्यक्ष तनुश्री अग्रवाल, क्लब एडवाइजर विनय अग्रवाल, और रोटेरियन रश्मि मित्तल समेत क्लब के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

श्वेता शर्मा और रश्मि मित्तल ने इस अवसर पर कहा, “रोटरी क्लब का पहला और सबसे अहम कर्तव्य समाज की सेवा करना है, खासकर जरूरतमंदों की मदद करना। हमारा क्लब हमेशा से इस दिशा में अग्रसर रहा है, और आगे भी ऐसी पहल करता रहेगा जिससे समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।”

यह पहल केवल एक शुरुआत है, जो भविष्य में महिलाओं की स्वावलंबन यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी।

More Topics

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

संसद का शीतकालीन सत्र, दिन 4: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ विपक्ष आज करेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025।राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़...

इसे भी पढ़े