सावन” माह शिवभक्ति पवित्र के लिए विशेष स्थान रखता है। शास्त्रों में इसका उल्लेख मिलता है। इस माह में देवाधिदेव महादेव की अराधना, उपासना, पूजा – अनुष्ठान, जलाभिषेक, जप-तप के द्वारा मनुष्य, महादेव को प्रसन्न कर जीवन में मनवांछित फल प्राप्त करते हैं। इस मान्यता के चलते पूरे देश में यह पवित्र – पावन माह, शिवभक्ति का माह कहलाता है।
दूर-दूर से लोग सैंकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चलकर कांवड़ यात्रा कर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर जीवन पथ में आनंद, उत्साह, सुख-शांति प्राप्त करते हैं। ऐसे ही पवित्र-पावन माह सावन में इन दिनों अंचल के ग्राम गनौद में शिवमहापुराण की तैयारी चौक-चौराहा, होटल, ठेला, सेलुन, आदि सब जगह जोरों की चर्चा है। विदित हो कि ग्राम गनौद में अन्तरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवतभूषण प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा के मुख्य आयोजक राकेश देवांगन, शंभू सेवा समिति, ग्राम गनौद के सरपंच, उपसरपंच, भूतपूर्व सरपंच, गांव के जनप्रतिनिधीगण, गनौद और आसपास के गांव के शिवभक्त परिवार आयोजन की तैयारी को लेकर दिन-रात युद्धस्तर पर डटे हुए हैं।