Total Users- 1,135,960

spot_img

Total Users- 1,135,960

Saturday, December 6, 2025
spot_img

नशे के खिलाफ हम सख्त से सख्त कदम उठाएंगे – पुरन्दर मिश्रा

रायपुर । रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा हर माह के निर्धारित तिथि को अपने विधानसभा के अंतर्गत वार्डों में भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुन और समझ रहे है। इसी कड़ी में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने अपने विधानसभा के काली माता वार्ड के शक्ति नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर वार्ड भ्रमण प्रारंभ किया, नगर के अंतर्गत स्थिति गलियों में लोगों बीच संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओ को सुना जिसमें नगरवासियों ने नाली की साफ सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसे दैनिक समस्याओ से अवगत कराया जिस पर विधायक श्री मिश्रा ने जोन कमिश्नर को फोन कर समस्याओ को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

आगे चलते हुए शक्ति नगर के अंतिम छोर में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने चौपाल के माध्यम लोगों से बातचीत की, जिस पर वहां निवासरत जनमानस नशेड़ीयो से समस्या के बारे में बताया, वहां के लोगों ने कहा कि कुछ बाहरी लोग गली में नशे में धुत हो कर घूमते है मना करने पर गाली- गलौज और मारने पीटने की धमकी देते है। जिससे यहां नगरवासियों को जानमाल का खतरा बना रहता है।

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सम्बन्धित थाना प्रभारी को फोन कर वहां के लोगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जिससे क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों ने कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। विधायक ने कहा कि मैं हर माह के इसी निर्धारित तारीख को आपके बीच आऊंगा जो भी समस्या होगी उसको आप मुझे बताईएगा मैं पूरी करने का प्रयत्न करूँगा।

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े