पूरब टाइम्स दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दुर्ग आगमन पर मुख्यमंत्री के द्वारा दुर्ग शहर के ह्रदय में स्थित इन्दिरा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की घोषणा की गई हैं, जिसके लिये इन्दिरा मार्केट व्यापारी यूनियन एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स काफी लम्बे समय से प्रयास कर रहा था। जिसकी सौगात आज हमें विधायक गजेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री के हाथों दिया हैं।
इस सराहनीय कार्य के लिये इन्दिरा मार्केट व्यापारी यूनियन से श्याम शर्मा , मितेश पटेल ,अरुण अग्रवाल, जयंत ताम्रकार, नानक जसवानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स से प्रकाश सांखला, प्रहलाद रूंगटा, अशोक राठी , कुलदीप ,आशीष खंडेलवाल एवं रवि केवलतानी सहित और भी सदस्यों के द्वारा आज उनके निवास पहुँच कर फूलों के साथ उनका साधुवाद किया गया। साथ ही हम आशा करते हैं कि, विधायक के द्वारा भविष्य में भी हमारी समस्याओँ का ऐसे ही समाधान किया जावेगा।
Total Users- 593,984