इस बीच छत्तीसगढ़ के आरंग से खबर है कि ग्राम बोहारडीह (अकोलिखुर्द) के गरीब किसान का बेटा नायब तहसीलदार बनेगा। बलित राम चतुर्वेदी के बड़े बेटे त्रिलोक चतुर्वेदी ने अनुसूचित जाति वर्ग मे पूरे प्रदेश में 17वां रैंक हासिल कर नायब तहसीलदार का पद हासिल किया है।
बचपन से पढ़ाई में प्रतिभावान रहे त्रिलोक की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप रायपुर से हुई है। उच्च शिक्षा के लिए पिता ने मेहनत मजदूरी कर त्रिलोक को नई दिल्ली स्थित श्रीराम कालेज आफ कामर्स भेजा जहां पर पढ़ाई में त्रिलोक हमेशा अव्वल रहे।
स्नातक पूरा करने के बाद त्रिलोक ने सिविल सेवा में जाने के लिए मेहनत की और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। त्रिलोक के पिता किसान हैं। माता भगवनतिन चतुर्वेदी गृहणी हैं। चार भाई बहनों में त्रिलोक बड़े हैं। त्रिलोक की सफलता से पूरा गांव समाज और क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। त्रिलोक ने सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है।