रायपुर। एक ई-मेल ने कई लोगों की नींद उड़ा रखी है। लोगों तक दिल्ली पुलिस के नाम से नोटिस भेजा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि सर्विलांस यूनिट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को वायरल करते हुए ट्रेस किया है। ऐसे में 24 घंटे के भीतर संपर्क करने को कहा जाता है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर बाहर भी सेटलमेंट कर सकते हैं। दरअसल, ठग अब नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसकी शिकायत साइबर सेल में पहुंची है। पुलिस ने नोटिस की पड़ताल की तो वह फर्जी निकला।
फेक नोटिस एक व्यक्ति के नाम की नकली आईडी से भेजे जाते हैं। इसमें भारत सरकार, साइबर सेल इंडिया और सीबीआई का नाम है। फर्जी ई-मेल से लोगों को बताया जाता है कि आपने एक नाबालिग बच्चे की फोटो पोस्ट की है। आप पर पॉक्सो कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
साथ ही, हमने आपसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने का फैसला किया कि मामला दर्ज करने से पहले। 24 घंटे के भीतर उत्तर दें। यदि आप नहीं करते हैं, तो आप पर कार्रवाई हो सकती है। साइबर अपराधी मामले को रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से धन मांग रहे हैं।