पूरब टाइम्स दुर्ग । 19 दिसंबर को हुई बैठक की जानकारी कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने दी कि बैठक में भारत फ़र्निशिंग के दर्शनलाल ठाकवानी एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, चेयरमेन पवन बडजात्या,अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, युवा अध्यक्ष रवि केवलतानी, महामंत्री आशीष खंडेलवाल, कैट महामंत्री विनय कश्यप एवं दितेश बदानी और गुरुद्वारा स्टेशन रोड से लगभग 50-60 व्यापारी उपस्थित थे । बैठक का मुद्दा था डिवाइडर बनाने के संबंध में जो न्यूज़ पेपर से जानकारी मिली थी । इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड में डिवाइडर बनने से जो वहाँ का व्यापार चौपट हुआ है, वही हाल इस रोड का भी हो जाएगा । यह डर ने सभी व्यापारी को एक कर दिया ।
इस बैठक में तुरंत निर्णय लिया गया कि संगठन बनाया जाये । और वहाँ उपस्थित सभी व्यापारी ने चेंबर एवं कैट पदाधिकारी के उपस्थिति में ही पहले नामकरण किया गया ” गुरुद्वारा स्टेशन रोड व्यापारी संघ”. नरेश तेजवानी ने अध्यक्ष के लिये चंद्रभान मंगनानी का नाम प्रस्ताव किया और इंदरजीत सिंह निरंकारी ने इसका समर्थन किया और सभी उपस्थित व्यापारी ने ताली बजा के सर्वसहमति से उनको अपना अध्यक्ष चुन लिया।
कार्यकारणी सदस्य वह इस प्रकार चुना गया :
संरक्षक नरेश तेजवानी
संरक्षक सेवक खत्री
अध्यक्ष चन्द्रभान मँगनानी
सचिव सुनील आहूजा
कोषाध्यक्ष दर्शन लाल ठाकवानी
उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह निरंकारी
उपाध्यक्ष निहाल रत्नानी
उपाध्यक्ष ईश्वर पंजाबी
सदस्य-नंदन करेरा,शंकर सचदेव,रोशन गोदवानी,जतिन वाघेला,रवि टूटेजा
हरीश गवरी,अनिल रत्नानी, पंकज खत्री. दुर्ग सिंधी कॉलोनी रोड में डिवाइडर बनाए जाने के विषय पे चर्चा हुई कि गुरुद्वारा कमिटी, सिंधी पंचायत एवं व्यापारी संघ द्वारा एक पत्र लिखा जायेगा. कलेक्टर को, विधायक एवं सांसद को तथा छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट के कार्यकारिणी सदस्य और साथ में व्यापारी संघ की कार्यकारिणी सदस्य सांसद, विधायक एवं कलेक्टर से मिलेंगे और ज्ञापन सौपेंगे ।
Total Users- 602,229