लगातार बारिश के चलते जिले के 31 धान खरीदी केंद्रों में खरीदी कार्य प्रभावित हो गया है। बीते दो दिनों से देवभोग और अमलीपदर तहसील क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से 10 केंद्र देवभोग अमलीपदर और 16 केंद्र गोहरापदर ब्रांच के प्रभावित हुए हैं। वहीं मैनपुर ब्रांच के 5 केंद्रों में भी उठाव न होने के कारण खरीदी ठप है।
बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें
बारिश के कारण खरीदी केंद्रों के फड़ गीले हो गए हैं और रख-रखाव चुनौती बन गया है। हालांकि मौसम साफ होने पर कुछ केंद्रों में खरीदी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अधिकांश केंद्रों में आज खरीदी संभव नहीं है।
ब्रांच मैनेजरों का बयान
देवभोग ब्रांच मैनेजर अमरसिंह ध्रुव और अमलीपदर ब्रांच मैनेजर नयन सिंह ठाकुर ने बताया कि खरीदी केंद्रों में धान के रखरखाव की हरसंभव कोशिश की गई है। पर्याप्त मात्रा में पॉलिथीन की व्यवस्था की गई है, लेकिन गीली जमीन और खराब रास्तों के कारण किसानों को केंद्र तक धान पहुंचाने में दिक्कत हो रही है।
मैनपुर में बफर लिमिट से अधिक धान
मैनपुर ब्रांच के 5 केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान जमा होने के कारण खरीदी बंद कर दी गई है। ब्रांच मैनेजर दुष्यंत इंगले ने बताया कि उठाव के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया गया है और उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी गई है।
निष्कर्ष
बारिश से जिले के धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था प्रभावित हुई है। मौसम खुलने और जमीन सूखने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।