पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के पास स्थित सुब्बाराव गली फाफाडीह में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम पवन बाघ और शिवा हरपाल है। आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा और एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की गई है।
इस मामले की रिपोर्ट प्रार्थी दिवाकर चंद्र त्रिपाठी ने थाना गंज में दर्ज कराई थी। दिवाकर त्रिपाठी संतोषी नगर रायपुर में रहते हैं और फाफाडीह स्थित ऑफिस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 17 दिसंबर को वह ऑफिस का काम करके घर लौटे थे, लेकिन 18 दिसंबर को सुबह उनके चालक ने फोन करके बताया कि ऑफिस में चोरी हुई है और गार्ड के साथ मारपीट भी की गई है। जब दिवाकर ने ऑफिस पहुंचकर देखा, तो पाया कि ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ था और आलमारी का ताला तोड़ा गया था। आलमारी में रखी नगदी रकम चोरी हो चुकी थी।
इसके बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल, संदीप मित्तल और अन्य अधिकारियों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया।