गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – पिछले चार दिनों से गौरेला नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में सार्वजनिक नल आपूर्ति करने वाले नलों से मटमैला, मिट्टी मिला गंदा पानी घरों में सप्लाई हो रहा है। जिससे नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों का डर सता रहा है। अधिकारी जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं।
दरअसल गौरेला नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में सार्वजनिक सप्लाई वाले नलों में पिछले 4 दिनों से दूषित मटमैला गंदा पानी लोगो के घरों में टेप नलों से पहुच रहा है घर मे गंदा पेयजल बारिश के दिनों में आने से नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो मे काफी रोष है स्थानीय लोगो का कहना है कि घर आ में गंदा पानी सप्लाई होने से उन्हें डर है कि वे और उनका परिवार किसी गंभीर बीमारी की चपेट में न आ जाए।
वैसे ही जिले में डायरिया और पीलिया जैसी बीमारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है ऐसे में उन्हें इन बीमारियों से संक्रमित होने का डर भी बना हुआ है ।।हालांकि नगर पालिका परिषद के अधिकारी की मानें तो घरों में गंदा पानी सप्लाई होने की समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सीएमओ गौरेला नगरपालिका अधिकारी को दूषित पानी की बोतल को सैम्पल के तौर पर दिखाया और अधिकारी जल्द से जल्द इस गंदे पानी की समस्या को दूर करने की बात कही है।
सीएमओ गौरेला का कहना है कि उन्हें नलों से खराब पानी आने की सूचना मिली है वे इस समस्या को तत्काल दूर करने का हरसम्भव प्रयास कर रहे है ताकि नागरिकों को शुद्ध पेय जल पीने को मिल सके। बहरहाल जिले में जहा एक ओर डायरिया के मरीजों की संख्या में हर दिन आंकड़े बढ़ते जा रहे है तो नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में सार्वजनिक टेप नलो के जरिये गंदा पेयजल सप्लाई होना चिंता का विषय है हालांकि अधिकारी तो जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे है पर व्यवस्था कब दुरुस्त होती है यह तो समय ही बतलाएगा।