रायपुर के मोतीबाग और गंज पानी टंकी से 24/7 पेयजल आपूर्ति की योजना पर काम कर रहे स्मार्ट सिटी कंपनी और निगम के जलकार्य विभाग को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। योजना के तहत इन टंकियों से 16 वार्डों में चौबीस घंटे स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। हालांकि, बार-बार परीक्षण और लीकेज की समस्याओं के कारण गंदे पानी की शिकायतें बढ़ रही हैं।
तकनीकी तैयारियों की समीक्षा
मोतीबाग और गंज की पानी टंकियों को भाठागांव स्थित नए 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जोड़ा गया है। निगम के जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेन्द्र ने इस प्लांट का निरीक्षण किया और पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लैब में भेजे। अधिकारियों ने फिल्टरबेड और अन्य तकनीकी पहलुओं की सफाई व परीक्षण के निर्देश दिए हैं।
जल आपूर्ति में देरी का कारण
स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने दावा किया था कि मोतीबाग टंकी से जल्द ही 24 घंटे पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी तक लीकेज, गंदगी, और तकनीकी समस्याओं के कारण यह संभव नहीं हो पाया है। आयुक्त के निर्देशानुसार सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना के क्रियान्वयन के बाद किसी तरह की बाधा न आए।
धूल और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण
वायु गुणवत्ता मॉनीटरिंग सेल की बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से प्राप्त पानी का छिड़काव शहर के व्यस्त मार्गों पर किया जाएगा। इसके तहत अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव, एम्स अस्पताल टाटीबंध और भनपुरी मुख्य मार्ग जैसे इलाकों में पानी का छिड़काव शुरू हो गया है, ताकि धूल के गुबार को कम किया जा सके।
शहरवासियों के लिए क्या होगा नया?
- 24/7 शुद्ध पानी की आपूर्ति
- लीकेज और गंदे पानी की समस्याओं का समाधान
- सड़कों पर धूल की समस्या से राहत
जल्द ही सभी तैयारियां पूरी कर रायपुरवासियों को 24 घंटे स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है।