पूरब टाइम्स भिलाई । भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के दिन के अवसर पर भारत विकास परिषद नारायणी शाखा भिलाई ने स्वामी आत्मानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल खमरिया भिलाई के इंग्लिश हिंदी मीडियम के 300 बच्चों का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप का टेस्ट करवाया सभी बच्चों को बिस्कुट का पैकेट भी दिया गया । इसमें नारायणी शाखा से अध्यक्ष उमा सारडा, पुष्पा पांडे ,रविता वार्ष्णेय, योगिता मित्तल,सुधा स्वामीनाथन, चंचल कोठारी ,नीरजा गर्ग ,अरुणा लिंगाला , नीलिमा मिश्रा और निशा मित्तल ने भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम की मेडिकल यूनिट / मेडिकल टीम का पूरा सहयोग रहा।
Total Views- 502,479