रायपुर, 27 अक्टूबर 2024: राजनांदगांव जिले के घुमका गांव को जल्द ही नगर पंचायत का दर्जा मिलने की संभावना है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने गांव के निवासियों की मांग पर इस महत्वपूर्ण पहल का आश्वासन दिया है। रायपुर स्थित अपने निवास पर घुमका की सरपंच श्रीमती फूलमती वर्मा ने ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों के साथ मुलाकात कर यह मांग रखी थी।
गांव की तरक्की की ओर एक और कदम
घुमका के ग्रामीणों की लंबे समय से यह मांग थी कि बढ़ती आबादी और आवश्यक सुविधाओं के लिए गांव को नगर पंचायत का दर्जा मिले। सरपंच श्रीमती वर्मा ने बताया कि गांव की आबादी 6000 से ज्यादा हो गई है, और नगर पंचायत बनने से विकास के नए अवसर मिल सकेंगे। ग्रामीणों की ओर से दिए गए इस आग्रह को उप मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द इस पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
उप मुख्यमंत्री का आश्वासन: विकास का नया आयाम
श्री अरुण साव ने ग्रामीणों की भावनाओं को समझते हुए कहा कि घुमका ग्राम पंचायत का उन्नयन कर उसे नगर पंचायत का दर्जा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उनके इस आश्वासन से गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ग्रामीणों ने इस घोषणा पर उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है और आशा जताई है कि घुमका को नगर पंचायत बनने से गांव में विकास की नई धारा बहेगी।