मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस को बुरी तरह घेर लिया। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस को राम मंदिर का निमंत्रण नहीं ठुकराना चाहिए था, उन्होंने कहा। कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराकर बड़ा पाप किया है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना होगा।
मुख्यमंत्री साय ने राहुल गांधी द्वारा इंटरनेट मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने राहुल को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा कि जो भी दोषी और अपराधी है, वो चाहे कुछ भी कह लें, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ईडी ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
छत्तीसगढ़ में भी लगातार ऐसे नेताओं पर कार्रवाई हो रही है, चाहे वो किसी भी पार्टी के नेता क्यों ना हो। गौरतलब है कि संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आशंका जताई है कि ईडी उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाली है।
राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विहंगम योग संत-समाज द्वारा आयोजित स्वर्वेद कथा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित हुए। उन्हें संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज का आशीर्वाद मिला और उनके पावन सानिध्य में जय स्वर्वेद कथामृत सुनाई गई। कोंडागांव की विधायक लता उसेंडी भी इस मौके पर उपस्थित थीं।
ध्यान दें कि विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह के अवसर पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक देशव्यापी संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान राजधानी रायपुर में जय स्वर्वेद कथा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि माता कौशल्या की धरती और भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में हमें संत प्रवर विज्ञान देव महाराज के पावन सानिध्य का सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पूज्य संतों का आशीर्वाद सदैव प्रदेश पर बना रहे और लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आए।
उन्हें बताया गया कि संत विहंगम योग कन्याकुमारी से संत समाज की स्थापना के 100वें वर्ष के अवसर पर कश्मीर की यात्रा करेंगे। 15 दिनों में छत्तीसगढ़ के 13 जिलों का दौरा किया। यह यात्रा विश्व शांति और कल्याण को बढ़ावा देगी। CM ने विहंगम योग संत समाज के समाज कल्याण के प्रयासों की प्रशंसा की।