रायपुर जिले के अभनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) धनेश्वरी साहू से प्रधान पाठक राजन बघेल ने मारपीट की। बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सोमवार सुबह 11:30 बजे की है, जब प्रधान पाठक राजन बघेल ग्राम परसदा के पूर्व माध्यमिक स्कूल पहुंचे। वह अपनी सीआर में श्रेणी की मार्किंग को सुधारने के लिए बीईओ के पास गए थे। बघेल सीआर में ‘ख’ को सुधारकर ‘क’ करना चाहते थे, जिस पर बीईओ ने असहमति जताई और इसे ठीक करने से मना कर दिया। इसके बाद बघेल ने बीईओ पर दबाव बनाना शुरू किया।
जब बीईओ ने फाइल सुधारने से मना किया, तो गुस्से में आकर बघेल ने फाइल बीईओ के चेहरे पर मार दी। इसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए बीईओ को जान से मारने की धमकी दी। बघेल का गुस्सा यहीं नहीं रुका, उन्होंने बीईओ का गला भी दबा दिया। इस बीच, अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ा और महिला बीईओ को बचाया। इस हमले में बीईओ के गले में चोट आई है।
महिला बीईओ धनेश्वरी साहू ने इस मामले की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।