बजट प्रस्ताव पर चर्चा: मंत्री केदार कश्यप के विभागों के बजट पर हुई चर्चा
रायपुर। वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा में मंत्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा हुई। आज मंत्रालय महानदी भवन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के साथ विभागीय बजट प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव ऋर्चा शर्मा, सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सीआर प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, कौशल विकास सचिव एस.भारतीदासन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
विभागों के बजट प्रस्तावों पर विचार करते हुए मंत्री कश्यप ने आगामी योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर अपने विभागों के बजट में वृद्धि के महत्व पर जोर दिया। इस चर्चा से यह स्पष्ट हुआ कि राज्य सरकार इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास के लिए गंभीर है और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।