Total Users- 1,045,489

spot_img

Total Users- 1,045,489

Saturday, July 12, 2025
spot_img

शादी समारोह से लौटते वक्त सिसरिंगा घाट में पिकअप उतरकर क्षतिग्रस्त , 8 महिला घायल

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिसिरिंगा के पास रविवार की रात शादी समोरह से लौटने के दौरान सवारियों से भरी पिकअप पलट गई। इस दौरान पिकअप में सवार आठ से अधिक महिलाएं घायल हो गईं।

पिकअप पलटने की घटना के बाद मौके पर घायलों में अफरा तफरी चीख-पुकार मच गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 और धरमजयगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायलों को निजी वाहन के जरिये धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। कुछ महिलायों को गंभीर चोट आने पर उन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में रिफर कर भर्ती कराया गया हैं।

शराब के नशे में धुत था पिकअप चालक

वहीं हादसे के बाद घायल महिलाओं ने यह भी बताया कि शादी समारोह में पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। देखा जाए तो 6 दिन में बरमकेला में पिअकप दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। वहीं, सड़क सुरक्षा समिति में इस विषय पर चर्चा होती है, जागरूकता के साथ कार्रवाई की बात कही जाती है लेकिन यह परिस्थिति जमीनी स्तर में होते नजर नही आता है जिसके चलते ग्रामीण अंचल में मालवाहक पिकअप वाहन का उपयोग सवारी वाहन के रूप में किया जा रहा है।

spot_img

More Topics

मोहन भागवत ने क्यों और किसको कहा- 75 साल का मतलब रिटायर हो जाना चाहिए !

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की एक टिप्पणी की...

लखपति दीदी को किया गया सम्मानित

रमोतिन ने स्वयं ट्रैक्टर चलाना सीखा और बनी सक्षम...

इसे भी पढ़े