रायपुर l वंचित वर्ग के बच्चों हेतु रायपुर के गंजपारा में संचालित आवासीय बालक छात्रावास के बच्चों हेतु आज प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया गया l इस छात्रावास में अत्यधिक गरीब व वंचित परिवारों से आये हुए लगभग 100बच्चे निवासरत है l अनेक बच्चे पूर्णत: अनाथ भी है l इस स्थान पर बच्चों के रहने, खाने- पीने, चिकित्सा व स्कूली शिक्षा का प्रबंध किया जा रहा है l इसके अलावा बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु उन्हें योग, संगीत, कंप्यूटर , खेलों एवं विविध कलाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाता है l
छात्रावास के 2 बच्चे हाकी में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में सम्मिलित हो चुके है l सर्वाधिक खुशी उस वक्त हुई जब सारे बच्चों ने एक साथ हाथ उठाकर फौजी बनकर देश सेवा करने के अपने संकल्प को उद्घोषित किया l आज 9 मार्च की संध्या वक्ता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजेश पराते, शुभम साहू,प्रो. सुनीता चन्सोरिया, सिंधु झा, ज्योति शुक्ला, राजाराम रसिक, गोपा शर्मा, पूर्नेश डडसेना, प्रगति पराते, जितेंद्र नेताम, अरविंद कुमार, दीपा यादव, सागर मिश्रा, हेमलाल पटेल, विष्णु साहू, आर के साहू, राजेश शेट्ट सहित अनेक प्रबुद्धगण सम्मिलित हुए ल
छात्रावास के प्रभारी संदीप तिर्की द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें छात्रावास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई l बच्चों द्वारा गीत – संगीत व कविता पाठ के माध्यम से एक छोटा किंतु आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l टीम वक्ता मंच के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को प्रेरणास्पद उद्बोधन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l इसके पश्चात वक्ता मंच द्वारा समस्त बच्चों को भोजन परोसा गया l कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा छात्रावास हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गई l