– आज बिलासपुर के स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य आवास मेले में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई, जहां जिले के 36 हजार 663 ग्रामीण परिवारों को उनके अपने घर का सपना साकार हुआ। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे और जिनके घर बनकर तैयार हो चुके हैं, उन्हें प्रतीकात्मक रूप से चाबियां भेंट कीं। त्योहारी मौसम में आयोजित इस मेले ने हज़ारों परिवारों की खुशियों को दोगुना कर दिया।
हर गरीब का सपना हो रहा है साकार: श्री अरुण साव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा, “हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, और प्रधानमंत्री आवास योजना उस सपने को साकार करने का जरिया बन रही है।” उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना देश के लाखों परिवारों के जीवन को स्थायित्व और सुरक्षा प्रदान कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिलासपुर जिले में 33 हजार 019 हितग्राहियों के लिए 132 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है, जो राज्य सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। इसके साथ ही, राज्य भर में 18 लाख आवासहीन परिवारों को घर उपलब्ध कराने की योजना पर तेज़ी से काम हो रहा है।
खुशियों से खिले चेहरों ने बयां की नई जिंदगी
इस मौके पर कई हितग्राहियों ने अपनी खुशी मंच से साझा की। महमंद निवासी वेदलाल बघेल ने बताया कि पहले उनका परिवार मिट्टी के कच्चे घर में रहता था, जहां बारिश के दिनों में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पक्का मकान मिलने से उनकी जिंदगी बदल गई है। वहीं, कोटा की श्रीमती प्रमिला बैगा ने कहा कि घर की स्थायित्व और सुरक्षा ने उनके जीवन को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बना दिया है।
सराहनीय प्रदर्शन पर कर्मचारियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आवास योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ आर.पी. चौहान ने जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जिले में 50 हजार 619 आवासों की स्वीकृति का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 36 हजार 643 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है और 33 हजार 019 आवासों के लिए प्रथम किस्त की राशि जारी कर दी गई है।
गांव, गरीब और किसान हमारी प्राथमिकता: श्री अरुण साव
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता गांव, गरीब और किसानों की बेहतरी है। सरकार ने छत्तीसगढ़ में गरीबों की सेवा को अपनी जिम्मेदारी माना है। श्री साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शपथ ग्रहण के अगले ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी थी, जो गरीबों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उत्साह और गर्व का माहौल
कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार, विधायक धर्मजीत सिंह, और बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधियों ने इस महा आयोजन का हिस्सा बनते हुए गर्व और उत्साह व्यक्त किया।