fbpx

Total Users- 535,092

Total Users- 535,092

Wednesday, November 13, 2024

*दक्षिण विधानसभा कांग्रेसियों के लिए पर्यटन स्थल बन गया है


*दक्षिण विधानसभा कांग्रेसियों के लिए पर्यटन स्थल बन गया है – बृजमोहन अग्रवाल* 10-Nov-2024



*दक्षिण विधानसभा कांग्रेसियों के लिए पर्यटन स्थल बन गया है – बृजमोहन अग्रवाल*

*भाजपा को गिनाने के लिए व्यक्ति मूलक कई काम है। कांग्रेस सिर्फ एक योजना बताएं – बृजमोहन अग्रवाल*

*2023 के विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड को इस चुनाव में तोड़कर हम आगे बढ़ेंगे – शिवरतन शर्मा*

*भाजपा ने सुनील सोनी जैसे स्वच्छ छवि और ईमानदार प्रत्याशी मैदान में उतारा है – शिवरतन शर्मा*

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस पार्टी के लिए एक पर्यंटन स्थल बन गया है हर 5 साल में कांग्रेस पार्टी रायपुर दक्षिण विधानसभा एक बार घूमने के लिए आती है। कांग्रेस ने मेरे खिलाफ आठ बार नए प्रत्याशी उतारे। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए ही दक्षिण विधानसभा में आते हैं। उसके बाद उनका कोई पता ठिकाना नहीं होता है। कांग्रेस नेता चाहे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट हो या फिर भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव, दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सभी हर पांचवे साल रायपुर दक्षिण में पर्यटन करने आते है। फिर उसे भूल जाते हैं ऐसे लोगों को दक्षिण की विधानसभा की जनता क्यों स्वीकार करेगी और क्यों वोट देगी। कांग्रेस प्रत्याशी को रायपुर दक्षिण की एक प्रतिशत जनता जानती नहीं है। उन्होंने कहा कि सुनील सोनी पार्षद, मेयर, आरडीए अध्यक्ष, सांसद रहे है। उनके कार्यों से ही रायपुर शहर का ऐसा स्वरूप दिखाई देता है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा दक्षिण विधानसभा की जनता पूरी तरह आश्वस्त है कि दक्षिण विधानसभा का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि तीन बार मुझे विपक्ष में रहते हुए भी रायपुर दक्षिण की जनता ने जिताया है और इस बार भी जानता बीजेपी को ही जिताएगी। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए पिछली बार महंत रामसुंदर दास को जबर्दस्ती रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी क्यों बनाया? महंत रामसुन्दर दास जी ने कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ी? कांग्रेस ने उनके साथ क्या व्यवहार किया उनका अपमान क्यों किया जरा इस बात को कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए। कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि 5 वर्ष तक निगम की सत्ता संभालने वाले कांग्रेसी महापौर चुनाव प्रचार में क्यों नहीं दिख रहे हैं? उन्होंन कहा कि भाजपा के 24 वर्ष के कार्यकाल में रायपुर दक्षिण में 5 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए है। हर तरफ सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का जाल बिछा है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को महतारी वंदन के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि दी जा रही है। दक्षिण की जनता जो खेती बाड़ी से जुड़े है उनका 21 क्विंटल धान प्रतिएकड़ और 3100 रुपए में सरकार खरीद रही है। 5 साल से प्रधानमंत्री आवास बंद थे वह फिर से प्रारंभ हो गए हैं। भाजपा को गिनाने के लिए व्यक्ति मूलक कई काम है कांग्रेस एक भी योजना बताएं कि 5 साल में उन्होंने क्या किया उन्होंने कहा कि जिनका प्लेन राजस्थान में ही उड़ान नहीं भर पाया उस कांग्रेस पार्टी को इस बात को उम्मीद छोड़ देनी चाहिए कि उनका प्लेन टेक ऑफ हो पाएगा। आज रायपुर शहर बड़ा व्यापारिक एवं औद्योगिक केंद्र है। राजधानी है रायपुर की जनता बलौदा बाजार एवं सूरजपुर की घटना को देखने के बाद कभी भी ऐसा नहीं चाहेगी रायपुर शहर को अशांत करने वाले लोगों को वोट दिया जाए। हमारे जो प्रत्याशी है उनके 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी कोई दाग नहीं लगा है। उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई है सरल सीधा शांत मिलनसार ऐसे एक भी व्यक्ति की शिकायत नहीं हो सकती। *दक्षिण विधानसभा को जनता ने भाजपा का किला बनाया हुआ है और पिछले 36 सालों से जानता ही उसके किले की रक्षा कर रही है*। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी, कमल फूल और सुनील सोनी जी को वोट देगी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि 2023 के चुनाव में हमारा स्लोगन था हमने बनाया है हम ही संभारेंगे और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता गर्व के साथ यह कहता है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से लेकर छत्तीसगढ़ के विकास और हितग्राही मूलक योजना चलाने का काम भाजपा सरकार में ही किया। भाजपा ने सुनील सोनी जैसे स्वच्छ छवि और ईमानदार प्रत्याशी मैदान में उतारा है। छात्र राजनीति से लेकर अब तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने वाले श्री सोनी का अब तक का राजनैतिक जीवन निष्कलंक रहा है। पार्षद से लेकर सांसद की भूमिका उन्होंने एक निष्ठावान कार्यकर्ता और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनकर निभाई है। आज छत्तीसगढ़ के साथ-साथ जो राजधानी का विकास दिखता है उसे विकास का श्रेय है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और मेयर के रूप में काम करते हुए सुनील सोनी को जाता है। रायपुर में पेयजल की समस्या के निदान के लिए 33 टंकियां का एक साथ निर्माण, घर-घर पानी पहुंचाना, गौरव पथ निर्माण, कैनल रोड निर्माण सभी काम सुनील सोनी के कार्यकाल एवं सांसद के रूप में हुआ।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की 100 प्रतिशत परिवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है। प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है। अकेले दक्षिण विधानसभा में हमारी 80,000 माता और बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया जिसे प्रदेश में 5 साल तक भूपेश बघेल सरकार के चलते पूरे प्रदेश में रुका रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में 6 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने की स्वीकृति हो गई है। शहरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पट्टा वितरण करने वाली है और जिनको पट्टा मिलेगा उनका प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृति करने वाली है। लगभग 33 लाख परिवार को उज्जवला योजना का लाभ मिल चुका और आने वाले समय में 500 में रिफिलिंग की सुविधा भारतीय जनता पार्टी की सरकार देने वाली है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में जितने अपराध घटित हो रहे हैं उसमें युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी की संलिप्त पाई जा रही है। चाहे सूरजपुर की घटना के आरोपी कुलदीप किस पार्टी से जुड़ा था? दामाखेड़ा के कबीर आश्रम की घटना का आरोपी अपराधी किस पार्टी से जुड़ा था? आज ही समाचार पत्र में छपा है कि शराब पी के गाड़ी चलाते हुए एक को एक्सीडेंट करने का कांग्रेस ने अपने पद से हटाया। कांग्रेस के संरक्षण में छत्तीसगढ़ अपराध बना। उन्होंने कहा कि किस आधार पर कांग्रेसी वोट मांग रहे है। भूपेश बघेल, दीपक बैज, चरण दास महंत को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस ने 5 साल में ऐसा क्या किया जिस भरोसे वोट मांग रहे हैं। रयपुर दक्षिण के चुनाव में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायकगण और भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में सब सक्रियता के साथ लगे हुए हैं और विश्वास है कि जैसे बृजमोहन अग्रवाल जी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ा था इस चुनाव में उसे रिकॉर्ड को तोड़कर हम आगे बढ़ेंगे।

इस दौरान पत्रकारवार्ता में विधायक गजेन्द्र यादव, रोहित साहू, सुशांत शुक्ला, ईश्वर साहू, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, अवधेश जैन मौजूद रहे।



More Topics

मां बनने के आसान उपाय : पीरियड के बाद 7 दिनों तक अपनाएं ये टिप्स

आजकल महिलाओं के बीच इनफर्टिलिटी बहुत ज्‍यादा बढ़ गई...

‘कंगुवा’ दुनियाभर में मौजूद 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज को तैयार

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ 10000 स्क्रीन...

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने परिवार संग डाला वोट

रायपुर : रायपुर दक्षिण के यज्ञ में बुधवार...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े