Total Users- 1,135,922

spot_img

Total Users- 1,135,922

Friday, December 5, 2025
spot_img

कटघोरा की लिथियम खनन देश को आत्मनिर्भर बनाने में निभाएगी अहम भूमिका सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर छत्तीसगढ़ के कटघोरा इलाके में लिथियम खनन को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में कटघोरा से निकलने वाला लिथियम देश को ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और राज्य सरकार की सक्रिय नीति के चलते छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा का दोहन नए अवसर लेकर आया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से होने वाला लिथियम उत्पादन भारत को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और बैटरी उत्पादन में बड़ी ताकत देगा।

क्या कहा सांसद ने?

  • “लिथियम खनन से छत्तीसगढ़ देश की आर्थिक रीढ़ बनेगा।”
  • “कटघोरा क्षेत्र की खोज भविष्य में भारत की ग्रीन एनर्जी मिशन की सबसे मजबूत कड़ी साबित होगी।”
  • “स्थानीय युवाओं को रोजगार और क्षेत्रीय विकास के नए अवसर भी पैदा होंगे।”

क्यों है लिथियम खास?

लिथियम को “सफेद सोना” कहा जाता है। इसका उपयोग बैटरी निर्माण, इलेक्ट्रिक वाहनों, मोबाइल और लैपटॉप जैसे उपकरणों में होता है। अब तक भारत इस धातु के लिए आयात पर निर्भर था, लेकिन कटघोरा में लिथियम की खोज से यह स्थिति बदल सकती है।

क्षेत्रीय विकास की उम्मीद

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भरोसा जताया कि खनन कार्य से कटघोरा और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास, उद्योगों की स्थापना और रोजगार सृजन तेजी से होगा। साथ ही सरकार ने आश्वासन दिया है कि खनन से होने वाले लाभ का उचित हिस्सा स्थानीय लोगों तक पहुंचेगा।

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े