संयंत्रों की राख लेकर ओवहरलोड चल रहे भारी वाहनों के चालक तिरपाल भी नहीं ढकते, इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है। वाहन चालकों को परिवहन नियमों का कड़ाई से पालन करने, तिरपाल ढक कर चलने, ओवरलोड न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने की भी सलाह दी गई।
कोरबा। संयंत्रों की राख लेकर ओवहरलोड चल रहे भारी वाहनों के विरूद्ध आरटीओ ने अभियान छेड़ दिया है। दो दिन में कार्रवाई करते हुए 10 ओवहरलोड वाहनों से चार लाख छह हजार 500 रूपये जुर्माना वसूला गया। सड़क पर दौड़ इन भारी वाहनों की वजह से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं सड़क की स्थिति भी खराब हो रही है।
इन पर कार्रवाई तेज हो गई है। साथ ही, आरटीओ इंस्पेक्टर सीके साहू की अगुवाई में उडनदस्ता टीम ने नियमों का पालन करने और ओवरलोड वाहनों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया।
इस दौरान मौके पर वाहन चालकों को तिरपाल ढक कर चलने, ओवरलोड न करने, शराब पी कर वाहन न चलाने एवं परिवहन नियमों का कड़ाई से पालन करने की भी समझाइश दी गई। इसके साथ ही बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना परमिट, बिना तिरपाल ढके वाहनों, दुकान- ढाबे व सड़क किनारे- नो पार्किंग एरिया में बेतरतीब खड़े वाहनों, शराब सेवन कर चलने वाले वाहन चालकों, ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी करने कहा है।