Total Users- 698,783

spot_img

Total Users- 698,784

Saturday, April 19, 2025
spot_img

रायपुर चोरी की 4 वारदातों का खुलासा, साढ़े 6 लाख का माल जब्त₹67.66

रायपुर। चोरी की 4 वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है, दुष्यंत वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम तुलसी गैलेक्सी न्यू टाऊन 02 रिंग रोड नं. 03 थाना मंदिर हसौद में रहता है। दिनांक 13.03.2025 को प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार होली त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम सिलयारी गया था।

इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमंाक 104/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया

दिनांक 15-16.03.25 के मध्य कोई अज्ञात चोर प्रार्थी नरेश क्षत्रीय निवासी मंदिर हसौद रायपुर के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमंाक 130/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनांक 29-30.03.25 के मध्य कोई अज्ञात चोर प्रार्थी सूरज साहू के मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम दरबा के बजरंग चौक पास स्थित किराना स्टोर्स एवं जूता चप्पल दुकान का ताला तोडकर दुकान के गल्ला में रखें नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमंाक 129/25 धारा 331(4), 305(ए), 112(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की उक्त घटनाओं को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रंेज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को पुरानी बस्ती निवासी गुलशन कुमार पटेल जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के अपराध में संलिप्तता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गुलशन कुमार पटेल की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चोरी की घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेंद्र देवदास उर्फ धन्ना के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेन्द्र देवदास उर्फ धन्ना की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही थाना विधानसभा के ग्राम पचेड़ा से एक मोटर सायकल भी चोरी करना बताया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये जप्त कर चारों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपी गुलशन कुमार पटेल एवं हरि विश्वकर्मा पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना विधानसभा रायपुर से जेल निरूद्ध रह चुके है। गिरफ्तार आरोपी 01. गुलशन कुमार पटेल उर्फ झक्की पिता स्व. राधे लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भालुकोन्हा थाना लवन जिला बलौदा बाजार। हाल पता – भाठागांव स्कुल के पीछे बर्फ फैक्ट्री पास पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती रायपुर। 02. नंद कुमार यादव उर्फ विकास यादव पिता स्व. शंभू यादव उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम तुलसी रावाभांठा चौक पास थाना मंदिर हसौद रायपुर। 03. हरि विश्वकर्मा पिता शिव विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बहनाकाड़ी थाना मंदिर हसौद रायपुर। 04. धनेन्द्र देवदास उर्फ धन्ना पिता मयकू देवदास उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुनरेठी थाना मंदिर हसौद रायपुर।

spot_img

More Topics

खाली पेट इन चीजों का सेवन करने से डायबिटीज होगा कंट्रोल

डायबिटीज एक लाइफ स्टाइल डिज़ीज है। यह बीमारी खराब...

100 साल वापस लौटा विलुप्त हिमालयी मखमली कीड़ा

एक ऐसी दुनिया में जहाँ मनुष्य का वर्चस्व है,...

अथिया और राहुल ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, रिवील किया नाम

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल का आज जन्मदिन है। ऐसे...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े