नई दिल्ली: NEET UG Result 2024 Updated। 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा अभी भी बहस का विषय है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एनटीए ने 26 जुलाई 2024 को नीट यूजी परीक्षा फिर से जारी की।
इसमें कुछ बदलाव किया गया है। 415 विद्यार्थियों के लिए नीट यूजी रिवाइज्ड रिपोर्ट काफी खराब है। इन विद्यार्थियों को मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में फेल घोषित किया गया है, क्योंकि नीट यूजी मेरिट लिस्ट को बदल दिया गया है। इसका स्पष्ट अर्थ है कि ये विद्यार्थी इस वर्ष एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं ले पाएंगे।
नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट 2024 में करीब चार लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदल गई है (NEET UG Topper List). पहले 67 अभ्यर्थियों ने 720 अंक हासिल किए थे. लेकिन नीट यूजी रिजल्ट दोबारा बनने पर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सिर्फ 17 रह गई है. इसका मतलब है कि नीट यूजी परीक्षा 2024 में कुल 17 स्टूडेंट्स ने फुल मार्क्स यानी 720 अंक हासिल किए हैं. नीट यूजी टॉपर लिस्ट 2024 में 4 और टॉप 100 में 22 बेटियां हैं.
NEET UG Topper List: नीट यूजी टॉपर लिस्ट क्यों बदली?
नीट यूजी परीक्षा के फिजिक्स सेक्शन में सवाल नंबर 19 विवादित था. सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली से इस पर रिपोर्ट मांगी थी. फिर आईआईटी दिल्ली के सुझाव पर सुप्रीम कोर्ट ने दो सही जवाबों में से एक को गलत मानते हुए एनटीए से नीट यूजी रिजल्ट फिर से जारी करने के लिए कहा था. जब नीट यूजी रिजल्ट रिवाइज किया गया तो टॉपर लिस्ट भी बदल गई. नीट यूजी टॉपर लिस्ट में कई ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होंने उस जवाब को सही टिक किया था, जिसे आईआईटी दिल्ली ने खारिज कर दिया.
2024 की नीट यूजी मेरिट लिस्ट में 415 विद्यार्थी ऐसे भी थे, जिनके लिए यह निर्णय बहुत गलत था। दरअसल, इन विद्यार्थियों को 2024 में नीट यूजी मेरिट लिस्ट में बदलाव से फेल घोषित किया गया। इनका रिजल्ट बदल गया और परीक्षा में फेल हो गए क्योंकि गलत जवाब से पांच अंक कट गए। इन विद्यार्थियों को इस साल कोई मेडिकल कॉलेज नहीं मिलेगा। ये विद्यार्थी विदेशी मेडिकल कॉलेज में भी दाखिला नहीं ले पाएंगे। विदेश से एमबीबीएस करने के लिए भी नीट क्वालीफाइंग होना आवश्यक है।