Total Users- 673,471

spot_img

Total Users- 673,471

Monday, March 24, 2025
spot_img

Unlimited Popcorn Offer: सिनेमाहॉल में लगा बंपर मेला, ड्रम और पतीले लेकर पहुंचे लोग

सिनेमाहॉल में मूवी टिकट के साथ पॉपकॉर्न खरीदना अक्सर एक महंगा सौदा साबित होता है, लेकिन अगर आपको अनलिमिटेड पॉपकॉर्न ऑफर मिल जाए, तो आप क्या करेंगे? सऊदी अरब के एक थिएटर ने जब ऐसा ही ऑफर निकाला, तो वहां जो हुआ, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया!

30 रियाल में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, फिर क्या था…!

सऊदी के वॉक्स थिएटर ने मात्र 30 रियाल (करीब 700 रुपये) में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न देने का ऐलान किया, लेकिन थिएटर मैनेजमेंट को यह अंदाजा नहीं था कि लोग इसे इतना गंभीरता से लेंगे। जैसे ही ऑफर की खबर फैली, लोग बड़े-बड़े ड्रम, कुकर, और पतीले लेकर थिएटर पहुंच गए!

थिएटर में उमड़ी भीड़, कंटेनर भर-भरकर ले गए पॉपकॉर्न

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग नॉर्मल टब की बजाय बड़े-बड़े ड्रम और भगौने लेकर पहुंचे, ताकि ज्यादा से ज्यादा पॉपकॉर्न भर सकें। थिएटर स्टाफ ने भी कोई कंजूसी नहीं दिखाई और उन्होंने लोगों के कंटेनर पूरी तरह पॉपकॉर्न से भर दिए

इंटरनेट पर छाई वायरल वीडियो, लोग ले रहे मजे

इस मजेदार नजारे की वीडियो @dialoguepakistan ने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

  • एक यूजर ने लिखा, “ये पहला और आखिरी ऑफर होगा!”
  • दूसरे ने मजाक में कहा, “सऊदी का ये हाल है, तो इंडिया में सोचो क्या होगा?”
  • एक और यूजर ने लिखा, “भाई, लोग तो घर भरने के मूड में आ गए थे!”

सऊदी में थिएटर का सफर और मनोरंजन की नई लहर

बता दें कि सऊदी में 35 साल तक सिनेमाघरों पर बैन था, जिसे 2018 में हटाया गया। इसके बाद से ही लोग बड़े पैमाने पर फिल्में देखने थिएटर जाने लगे हैं

spot_img

More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े