इन दिनों सोनभद्र के कोन थाना में रानीडीह स्थित गुप्ता धाम चर्चा में है। यह मंदिर वैसे तो महाशिवरात्रि और सावन सोमवारी पर लोगों से भरा होता है, लेकिन इन दिनों इसकी चर्चा एक अलग वजह से है।
मंदिर क्षेत्र में एक गुफा के अंदर से एक लड़की बरामद हुई है। पिछले तीन महीने से यह लड़की गायब थी। लड़की झारखंड से है। लोग लड़की को पूजते हैं क्योंकि वह हाल ही में मिली।
गुप्ता धाम क्षेत्र की गुफा से मिली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुफा के सामने, ये लड़की सांप की तरह जीभ निकालती हुई दिखाई दी। लड़की को देखते ही वहाँ लोगों का जमावड़ा हो गया। लड़की के रिश्तेदार भी गुफा में आए और गाजे-बाजे के साथ अपनी तीन महीने से गायब बेटी को वापस ले आए। आसपास के क्षेत्रों में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है।
परिजनों ने देखा सपना
मामला बहुत चर्चा में है। घरवालों ने कहा कि उनकी बेटी पिछले तीन महीने से गायब है। उन्हें दो-तीन दिन पहले सपने में अपनी बेटी दिखाई दी। सपने में उसने अपना पता बताया। लड़की ने बताया कि पूरी तरह से कीर्तन करने के बाद वह उसे गुफा से ले जा सकती है। घरवाले इसके बाद गुफा में नहीं गए। ऐसे में उन्होंने अपने सपने को पूरा कर दिया। तब उन्हें गुफा में अपनी बेटी दिखाई दी।
अंदर से आती थी आवाजें
वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि पिछले कुछ महीने से गुफा से घंटी की आवाज आती थी. जब अंदर देखा जाता था तो कोई नजर नहीं आता था. पुजारी के मुताबिक़, गुफा में तीन महीने से एक पक्षी रह रही थी. सावन के दूसरे सोमवार को जब अंदर से लड़की निकली तो सभी हैरान रह गए. बता दें कि गुप्ता धाम में शंकर जी का प्राचीन मंदिर है. यहां शिवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है. साथ ही सावन में भी भक्तों की भीड़ यहां उमड़ती है.