King Cobra Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज ढेरों वीडियो देखे और शेयर किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ ही होते हैं जो हमें चौंका देते हैं। मगर कई बार तो होश उड़ जाते हैं। आंखों पर यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी देखने को मिल सकता है।
अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो किंग कोबरा से जुड़ा है, जिसका आकार देखकर दिमाग में सिर्फ एक ही बात आती है, ये कोबरा है या फिर यमराज का कोई दूत है। ये खतरनाक सांप पेड़ पर बैठा नजर आता है जिसका आकार बहुत विशाल है। पेड़ पर बैठे कोबरा का वीडियो खुद आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है।
कर्नाटक का है मामला
करीब डेढ़ मिनट का ये वीडियो साउथ कर्टनाक का बताया गया है। यहां वेस्टर्न घाट में अगुम्बे घाट क्षेत्र में रेस्क्यू टीम को किसी घर के आंगन में एक पेड़ पर सांप होने की सोचना मिली। टीम मौके पर पहुंची तो सांप का आकार देखकर हर किसी के होश उड़ गए। करीब 12 फीट का कोबरा पेड़ पर ऐसे बैठा नजर आता है मानो कोई यमराज का दूत हो। वो फनफनाता है तो रेस्क्यू टीम भी अलर्ट हो जाती है। हालांकि फ्रेम में फिर जो दिखा रेस्क्यू टीम की तारीफ करने से भी खुद को नहीं रोक पाएंगे। इसमें देखेंगे कि कोबरा को पकड़ने के लिए एक जबरदस्त प्लान बनाया गया।