Total Users- 1,138,595

spot_img

Total Users- 1,138,595

Sunday, December 14, 2025
spot_img

बर्थडे पर बुजुर्ग की किस्मत ने किया कमाल, लाखों के इनाम के साथ मिला खास सरप्राइज

कहा जाता इंसान की किस्मत कब उसके ऊपर मेहरबान हो जाए, इसके बारे में कभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका में इन दिनों देखने को मिला, जहां बर्थडे पर एक बुजुर्ग शख्स की किस्मत चमक गई और ये किस्सा जब लोगों के सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.
किस्मत को लेकर एक चीज बड़ी प्यारी होती है कि ये आपकी तरफ कब आ जाए…इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. यही कारण है कि जब किस्मत से जुड़ी चीजें लोगों के सामने आती है तो वह काफी तेजी से वायरल होती है और ऐसे किस्सों को लोग एकदूसरे के साथ जमकर शेयर करते हैं. हालांकि इन दिनों जो किस्मत पलटने का किस्सा लोगों के बीच सामने आया है वो पूरी तरीके से अलग है क्योंकि यहां एक शख्स की किस्मत ने उसका उस समय पर साथ दिया, जब वो अपने उम्र के आखरी पड़ाव पर था.

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाले एक बुजुर्ग डेनिस पार्क्स के बारे में, इनकी लॉटरी 81 साल की उम्र में लगी, लेकिन जब अपनी इस लॉटरी को क्लेम करने के लिए सेंटर पहुंचा तो उन्हें एक सरप्राइज और मिला. जिससे उनकी लॉटरी की रकम दोगुनी हो गई. दरअसल उन्हें बेटी की तरफ से एक और लॉटरी टिकट तोहफे के तौर पर मिली. जब उन्होंने उसे अपनी लॉटरी के साथ स्क्रेच किया तो उन्हें टोटल 80 लाख रुपये का इनाम लगा और इतना सबकुछ होने के बाद उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

आखिर क्या करेंगे इन पैसों का?

बेटी ने अपनी ओर से उनके 81वें जन्मदिन के अवसर पर उपहार के रूप में एक और केनो टिकट खरीदकर दिया. उन्होंने जब इसे खोला तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. अपने इस जीत के बारे में कहा कि मेरे लिए इससे ज्यादा यादगार दिन और कुछ नहीं होगा, जब मुझे इस तरह से लॉटरी लगी हो! अपनी इस जीत के बारे में पार्क्स ने कहा कि मैं अपनी इस जीत और सरप्राइज से काफी ज्यादा खुश हूं और अब मैं अपने इन पैसों से अपने पेडिंग बिल को निपटाऊंगा और ओहियो की पारिवारिक यात्रा पर हम पूरा परिवार साथ जाएंगे.

इसके अलावा उसने ये कहा कि मेरी ये जीत सिर्फ मेरी बल्कि पूरे परिवार की है. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि जब इस तरीके से अमेरिका में किसी ने लॉटरी जीती हो. इससे पहले अगर फरवरी की बात की जाए तो रोलिना के स्टेनली के एक भाग्यशाली शख्स रॉबर्ट होबन ने $110,000 (95,91,136 रुपये) ने लॉटरी जीती थी और इसका उन्होंने एक सपना भी देखा था.

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े