Total Users- 1,135,927

spot_img

Total Users- 1,135,927

Friday, December 5, 2025
spot_img

बन्दर ने की नोटों की बारिश, कहां से लाया 500-500 रुपये के नोट

तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर पेड़ की ऊंची डाल पर बैठकर 500-500 के नोट जमीन पर फेंकता नजर आ रहा है. ये घटना कोडाइकनाल के गुना केव्स के पास की बताई जा रही है, जहां इस बार गर्मियों में 5 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. ये जगह हाल ही में मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज’ के बाद और ज्यादा मशहूर हो गई है. खबरों के मुताबिक, एक बंदर ने कर्नाटक से आए कुछ पर्यटकों के बैग से 500-500 के नोटों का एक बंडल चुरा लिया. सबको लगा कि अब पैसे गए, लेकिन बंदर का अगला कदम और भी चौंकाने वाला था. वो पेड़ की सबसे ऊंची टहनी पर चढ़ा और एक-एक करके नोट निकालकर नीचे फेंकने लगा.

इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी पर्यटक ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदर नोटों को इंसानी अंदाज में फाड़ने की कोशिश करता है, फिर उन्हें नीचे फेंक देता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन बंदरों को भी पता चल गया कि पैसे की क्या अहमियत होती है. वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या ये सच में 500 की नोट असली है. कोडाइकनाल में बंदरों द्वारा पर्यटकों की चीजें छीनने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसके किसी टूरिस्ट का मोबाइल, कभी स्नैक्स और अब कैश… बंदर हर चीज पर हाथ साफ करता दिखता है.

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े