Total Users- 1,135,904

spot_img

Total Users- 1,135,904

Friday, December 5, 2025
spot_img

एक महीने में 15,800 रुपये…पानी का बिल देख किरायेदार के उड़े होश, लोग बोले- कुछ तो गड़बड़ है

बेंगलुरु के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसके मकान मालिक ने उसके पास 15,800 रुपये का पानी का बिल भेजा है, जबकि घर में सिर्फ दो ही लोग रहते हैं और वो भी अपना अधिकतर समय ऑफिस में ही बिताते हैं.

दिल्ली में बिजली के साथ-साथ पानी भी फ्री है यानी अधिकतर लोगों का बिल जीरो आता है. हालांकि जो लोग महीने में 200 यूनिट से अधिक बिजली और 20 हजार लीटर से अधिक पानी का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बिल का भुगतान करना होता है, लेकिन बेंगलुरु में एक अलग ही खेल चल रहा है. यहां रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने मकान मालिक द्वारा हर महीने पानी के लिए लिए जाने वाले अधिक बिल की शिकायत की है. शख्स के पास पानी का बिल इतना ज्यादा आ गया है कि शायद ही आप सोच पाएं कि उसने उतना पानी इस्तेमाल किया भी होगा. शख्स की पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर जमकर वायरल हो रही है.

शख्स ने रेडिट पर लिखा है, ‘मेरा मकान मालिक मुझपर हर महीने BWSSB (बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड) के अधिक पानी के इस्तेमाल का आरोप लगाता है’. यूजर ने 1,65,000 लीटर पानी के इस्तेमाल के लिए लगभग 15,800 रुपये का बिल शेयर किया है. उसने कहा कि ये रकम बहुत ज्यादा थी, खासकर इसलिए क्योंकि उस घर में सिर्फ दो ही लोग रहते हैं.

यूजर ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें लिखा है, ‘हमें आमतौर पर हर महीने लगभग 10 हजार का पानी का बिल मिलता है. हम यहां सिर्फ 2 लोग रहते हैं, जो ज्यादातर समय ऑफिस में बिताते हैं. मैंने इसके लिए उससे लड़ने की कोशिश की है, लेकिन वो हर समय मुझे बेवकूफी भरे बहाने देता है. हमारे पास हर दो हफ्ते में एक या दो दिन के लिए पानी भी नहीं आता. इस स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?’.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

अब जैसे ही बंदे की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने कहा कि पानी का बिल इतना ज्यादा नहीं हो सकता. उन्होंने उस व्यक्ति से मीटर कनेक्शन की जांच करवाने को कहा. वहीं, कुछ यूजर्स ने उसे मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी, क्योंकि पानी की खपत से पता चलता है कि पानी का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया गया होगा.

यूजर्स ने दी घर बदलने की सलाह

एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, ‘ये बिल असंभव है. मीटर रीडिंग लेने वाले व्यक्ति में कुछ गड़बड़ है. दो लोगों का अधिक से अधिक बिल 300 रुपये से भी ज्यादा नहीं होना चाहिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘चार सदस्यों वाले परिवार को भी इतने बड़े बिल नहीं मिलते. कुछ तो गड़बड़ है. अपने पड़ोसियों या आस-पड़ोस के लोगों से बात करें कि उनके पानी के बिल कितने आ रहे हैं’, जबकि एक ने कहा कि ‘कोई और घर ढूंढो. अगर तुम्हारे पास बहुत समय है, तो किसी वकील के पास जाओ और केस दर्ज करवाओ’

More Topics

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

संसद का शीतकालीन सत्र, दिन 4: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ विपक्ष आज करेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025।राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़...

इसे भी पढ़े