fbpx

Total Users- 594,988

Total Users- 594,988

Sunday, December 22, 2024

आपकी ये गलतियां ला रहीं हैं घर में दरिद्रता अभी हो जाएं सतर्क

वास्तु शास्त्र का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। कहते हैं की घर और घर की हर एक चीज का वास्तु के हिसाब से होनी चाहिए क्योंकि इससे आपको जीवन में कई तरह की परेशनियों का सामना करना पढ़ सकता है। ऐसे में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

  1. बिस्तर पर बैठकर खाना-अधिकतर देखा जाता है कि घर में लोग खाना बिस्तर पर बैठकर खाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आर्थिक समस्याओं से घिर सकते हैं।
  2. खाली बाल्टी-कई बार घर में लोग बाथरूम में खाली बाल्टी रखते हैं। कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मकता आती है और घर के सदस्यों में नेगेटिविटी आने लगती है। आप खाली बाल्टी को उलटा करके रख सकते हैं।
  3. कूड़ेदान रखने की जगह-वास्तु शास्त्र में घर में रखी घर की हर एक चीज की दिशा में बताया गया है. इसी तरह कुड़ेदान कहां रखना चाहिए, ये भी बताया गया है। डस्टबिन को बाहर या प्रवेश द्वार पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।
  4. झूठे बर्तन-कई लोग रात में खाना खा कर अपने झूठे बर्तन रसोई में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है। आप जब भी रात में खाना खाएं तो अपने बर्तन साफ करके जरूर रखें।
  5. साफ-सफाई घर में साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी स्वच्छता में वास करती है। जहां भी गंदगी होती है वहां आर्थिक तंगी होती है।

More Topics

‘क्रेवन द हंटर’ Sony के Spider-Man Universe से

"Kraven The Hunter" की कहानी सीधे तौर पर Spider-Man...

गेम चेंजर’ फिल्म का चौथा गाना ‘धोप’ अब रिलीज हो चुका है

गेम चेंजर' फिल्म का चौथा गाना 'धोप' अब रिलीज...

यूपी के बांदा: दो युवा लड़कियों ने अपनी जान ले ली

यह घटना बहुत दुखद और संवेदनशील है, जिसमें...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े