Total Users- 1,135,927

spot_img

Total Users- 1,135,927

Friday, December 5, 2025
spot_img

अब भारत में दिखी ये ‘शापित’ मछली, क्या होने वाली है अनहोनी? इंटरनेट पर छिड़ी बहस

तमिलनाडु में एक बेहद दुर्लभ मछली ओरफिश के दिखने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कहते हैं कि यह मछली तभी सतह पर आती है, जब कोई आपदा निकट होती है. जानिए इस मछली के बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं.

हाल ही में तमिलनाडु के मछुआरों की जाल में एक बेहद दुर्लभ ओरफिश (Oarfish) मछली फंसी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. चांदी के रंग और रिबन जैसी दिखने वाली यह मछली लगभग 30 फीट तक बढ़ सकती है. इसके सिर पर लाल रंग का एक खास फिन होता है. आमतौर पर यह मछली समुद्र की गहराई में पाई जाती है. लेकिन सतह पर इसकी उपस्थिति ने जिज्ञासा और चिंता दोनों बढ़ा दी है, क्योंकि कई लोग इसे प्राकृतिक आपदाओं का संकेत मानते हैं.

ओरफिश या रिबनफिश को Doomsday Fish भी कहते हैं. जापान और फिलीपींस में ऐसी मान्यता है कि यह मछली तभी सतह पर आती है, जब कोई आपदा निकट होती है. इस मछली का दिखना यानि भूकंप या सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं का संकेत हो सकता है. जापानी लोककथाओं में इसे ‘भूकंप का अग्रदूत’ कहा जाता है. इसी कारण ओरफिश को ‘प्रलय की मछली’ नाम मिला है.

कुछ ऐतिहासिक घटनाओं में इस मछली और बड़ी आपदाओं के बीच एक अजीबोगरीब संबंध देखा गया है. 2011 में जब जापान में विनाशकारी भूकंप और सुनामी आया था, तो उससे पहले दर्जनों ओरफिश देखी गई थीं. 2017 में फिलीपींस में आए भूकंप से पहले भी दो ओरफिश देखी गई थी. इसी तरह मेक्सिको में भी ओरफिश दिखने के बाद एक बड़ा भूकंप आया था. इन घटनाओं ने लोककथाओं को और बल दिया है.

हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस सिद्धांत को सिरे से खारिज कर दिया है. 2019 में बुलेटिन ऑफ सिसमोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका में पब्लिश एक स्टडी में पाया गया ओरफिश की मौजूदगी और भूकंप के बीच कोई संबंध नहीं है.

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े