Total Users- 1,135,922

spot_img

Total Users- 1,135,922

Friday, December 5, 2025
spot_img

अक्षय कुमार के ससुर राजेश खन्ना ने बेटी को दी थी एक खास सलाह, कहा- इसकी लगाम खींचकर रखना

इंडस्ट्री में ससुर और दामाद के बेहतरीन रिश्ते की कई मिसाल हैं. अक्षय कुमार का भी अपने ससुर और दिग्गज सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ मजबूत रिश्ता हुआ करता था. अक्षय शुरुआती करियर के दौरान उनसे काम भी मांगने जाते थे. लेकिन शादी के बाद अक्षय को देखते हुए राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल को उनकी लगाम खींचकर रखने की सलाह दी थी.

अक्षय कुमार का नाम कई बड़ी और खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. लेकिन रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी प्रेम कहानी के चर्चे आज भी होते रहते हैं. लेकिन ये सभी बातें अब महज गुजरा वक्त बन चुकी हैं और सच्चाई ये है कि अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को अपनी पत्नी के रूप में चुना. हालांकि शादी से पहले ट्विंकल और अक्षय की भी प्रेम कहानी के चर्चे हर गलियारे में मशहूर थे. लेकिन इनकी लव स्टोरी पूरी हुई और शादी भी हुई. दोनों को शादी से दो बच्चे हैं. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल को एक खास सलाह थी, जो अक्षय से जुड़ी हुई थी.

दरअसल राजेश खन्ना का एक बेहद पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुपरस्टार राजेश से उनके दामाद अक्षय कुमार को लेकर सवाल किया जा रहा है. जिसपर एक्टर अपने दामाद की फिरकी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि अपनी बेटी टीना से उन्होंने क्या कहा था और वो क्यों जरूरी थी. चलिए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में क्या बातें हो रही हैं.

लगाम खींचकर रखना इसकी- राजेश खन्ना

राजेश खन्ना ने कहा, इस उम्र में तो हमारा जमाई राजा है वो बहुत गाता है. कभी वो भूल भुलैया करता है…पता नहीं क्यों करता है. बहुत हेरा-फेरी करता है…हेरा फेरी वाला ही आदमी है वो. मैंने अपनी बेटी को भी बोला है, देखो टीना बाबा…टीना बोलता हूं क्योंकि ट्विंकल उसका नाम है..मैने कहा टीना बाबा लगाम खींचकर रखना. इसकी लगाम खींचकर रखना..लेकिन इतनी भी मत खिंचना की टूट जाए.

राजेश खन्ना की ये भविष्यवाणी हुई सच

अक्षय कुमार को लेकर राजेश खन्ना ने एक बार भविष्यवाणी की थी कि वो बड़े सुपरस्टार बनेंगे. अक्षय भी अपने ससुर को पिता की तरह मानते थे और उनसे अक्सर सलाह लिया करते थे. दोनों के बीच मजबूत रिश्ता हुआ करता था. अक्षय ट्विंकल से शादी से पहले ही राजेश खन्ना के टच में थे. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो उन्हीं की बेटी से शादी भी कर लेंगे. एक बार एक्टर ने बताया था कि वो कैसे राजेश खन्ना के पास काम मांगने जाया करते थे.

काम मांगने जाया करते थे अक्षय कुमार

अक्षय ने कुमार ने संसद टीवी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त था जब वह राजेश खन्ना से काम मांगने के लिए उनके पास भी पहुंचे थे. अक्की ने बताया कि मैं उनके ऑफिस में जाया करता था फोटो लेके कि सर मुझे कोई काम दे दो. तब उन्हें जवाब मिलता था कि बाद में आना.

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े