fbpx
Friday, October 18, 2024

इन फूड्स को साथ खाने से बच्चों को मिलेगा दोगुना पोषण

अगर आप अपने बच्‍चे को कुछ हेल्‍दी खिलाना चाहती हैं, तो पहले ये जान लें कि उसके लिए हेल्‍दी फूड कॉम्बिनेशन क्‍या है, जिससे बच्‍चे को ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा मिल सके।

​दही और नट्स

बच्‍चों के खाने में दही जरूर होनी चाहिए क्‍योंकि इससे रोजाना की कैल्शियम की जरूरत की पूर्ति होती है। इसमें आप बादाम, फ्रूट या कोई होल ग्रेन सीरियल भी डाल सकती हैं। दही में ड्राई फ्रूट्स डालकर खाना, बच्‍चों को बहुत यम्‍मी लगेगा।

इसके अलावा सीरियल्‍स जैसे कि कॉर्न फ्लेक्‍स को दूध के साथ लेना भी बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। आप बच्‍चे को दलिया भी दूध में डालकर खिला सकती हैं। दलिया फाइबर और पोषक तत्‍वों से भरपूर होता है और दूध से बच्‍चे को कैल्शियम मिलेगा।

​फल और सब्जियां

फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में जरूरी पोषक तत्‍व होते हैं। इससे बच्‍चे के शरीर को एंटीऑक्‍सीडेंट, कई तरह के विटामिन, फाइबर और पानी मिलता है। आप अपने बच्‍चे की पसंद के हिसाब से फल और सब्जियों की सलाद बनाकर उसे खिला सकती हैं। इससे शिशु के लिए बेबी फूड भी तैयार किया जा सकता है। आप सेब और गाजर को मिलाकर बेबी फूड बना सकती हैं।

​ओट्स और दूध

ओट्स में मैग्‍नीशियम होता है और इसे दूध के साथ मिलाकर लेने पर, इसमें कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है। ओट्स और दूध को एकसाथ लेने से विटामिन बी भी मिलता है और हड्डियां स्‍वस्‍थ रहती हैं। आप इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकती हैं।

​लाल दाल के साथ शकरकंद

अगर आप फाइबर से युक्‍त कोई फूड ढूंढ रही हैं तो दाल सबसे बेहतर विकल्‍प है। दाल और शकरकंद एक परफेक्‍ट कॉम्बिनेशन है। लाल दाल में सोडियम और सैचुरेटेड फैट कम होता है लेकिन उच्‍च मात्रा में पोटेशियमख, फोलिक एसिड और फाइबर होता है। आप शकरकंद और दाल से कई तरह की रेसिपीज बना सकती हैं। इससे बेबी फूड भी बन सकती हैं।

​चावल और बींस

चावल और बींस के कॉम्बिनेशन में प्रोटीन, आयरन, पोटेशियम और मैग्‍नीशियम होता है। बच्‍चों को चावल खाना पसंद होता है और उसमें बींस डालकर आप इस डिश को हेल्‍दी और टेस्‍टी बना सकती हैं। इससे बच्‍चों को भरपूर एनर्जी भी मिलती है। आप बच्‍चे को रात में डिनर या लंच में बींस और चावल का कॉम्बिनेशन दे सकती हैं।




More Topics

एआई स्कैम : जीमेल यूजर्स को ठगने के नए तरीके

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने तकनीक की दुनिया में क्रांति...

घर में लगाए ऐसे पेड़ जो शुभ माने जाते हैं

वास्‍तु का पेड़-पौधों से खास संबंध होता है और...

राधिका आप्टे ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कराई प्रेग्नेंसी की अनोखी घोषणा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने प्रेग्नेंट...

‘भूल भुलैया 3’: विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच धमाकेदार मुकाबला, दिवाली पर होगी रिलीज

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म...

न्यूजीलैंड ने भारत को पस्त किया, 402 रनों का पहाड़ खड़ा किया

बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड...

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी पर चर्चा : क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान ?

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े