Total Users- 1,138,747

spot_img

Total Users- 1,138,747

Tuesday, December 16, 2025
spot_img

गणेशपुर में लाश दफनाने को लेकर बवाल, कथित रामपाल गुरु को मानने पर ग्रामीणों ने किया था अलग

धमतरी। जिले के गणेशपुर गांव में लाश दफनाने को लेकर बवाल हो रहा है, ग्रामीण लाश दफनाने का विरोध कर रहे है। गांव के शमशान घाट में लाश के सामने भारी भीड़ एकजुट हो गई है।

कुरुद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी का पूरा मामला है। पुलिस ने बताया कि मृतक हिन्दू धर्म को छोड़कर कथित रामपाल गुरु को मानने लगा था। समाज और गांव के प्रमुखों ने उन्हें वापस समाज में लौटने की समझाइस दी थी। लेकिन मृतक ने इनकार कर दिया और कथित रामपाल गुरु से जुड़ गया। जिसके बाद से उन्हें समाज और गांव वालों ने छोड़ दिया था।

अब मौत होने के बाद गांव वाले लाश को दफनाने का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि हिन्दू धर्म के अनुसार दाह संस्कार किया जाए और अग्नि दी जाए। फ़िलहाल बिरेझर पुलिस मौके पर तैनात है। ग्रामीणों को सुलह होने की अपील चौकी प्रभारी कर रहे है।

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े