जशपुर (छत्तीसगढ़)। जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के जुरुडांड गांव में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि—
“जशपुर के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मृत्यु एवं कई अन्य घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों के समुचित इलाज और आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। इस दुःखद घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ खड़ी है।”
आर्थिक मदद की घोषणा
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।


