Total Users- 1,138,616

spot_img

Total Users- 1,138,616

Monday, December 15, 2025
spot_img

क्या जया की वजह से मौसमी चटर्जी को अमिताभ की फिल्मों से निकाला गया

मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन ने 3 फिल्मों में काम किया है और वो हैं रोटी-कपड़ा और मकान, बेनाम और मंजिल। हालांकि साल 1981 में जब फिल्ममेकर शक्ति समानता ने दोनों को बरसात की एक रात के लिए साइन करना चाहा तो बाद में उन्हें एक्ट्रेस को निकालना पड़ा। बाद में राखी गुलजार को फिल्म में कास्ट किया गया। मौसमी ने बताया था कि उन्हें इसलिए रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि वह फ्रेंडली नहीं थीं।

बिग बी की फिल्म से हटाया
मौसमी ने कहा, ‘वो शक्ति सामंत की फिल्म थी बरसात की एक रात। एक दिन शक्ति अंकल ने मुझे बुलाया और पूछा कि क्या तुम्हारी अमिताभ बच्चन के साथ लड़ाई हुई है? मैंने कहा, अंकल मैं किसी के क्लोज नहीं हूं जो मेरी लड़ाई होगी। मैं नॉर्मल सबके साथ ठीक रहती हूं। उन्होंने कहा कि यही दिक्कत है, कई हीरो बोलते हैं कि मौसमी को क्यों लिया उसके साथ हमारा ट्यनिंग सही नहीं है। उन्होंने फिर पूछा कि क्या तुम समझती हो कि ट्यूनिंग का क्या मतलब है उनका? मैंने कहा शायद अब मैं समझ गई। दोस्ती से भी ज्यादा। लेकिन मैं यहां दोस्त बनाने नहीं आई हूं। मैं यहां काम करने आई हूं।’

मौसमी ने आगे कहा, ‘शक्ति अंकल ने फिर मुझे फिल्म से निकाल दिया। मैंने उन्हें कहा कि मैं आपको साइनिंग अमाउंट वापस कर दूंगी। उन्होंने कहा नहीं नहीं तुम रखो। मैं तुम्हें अगली फिल्म में साइन करूंगा। इसके बाद मैंने फिर आनंद आश्रम फिल्म की। मैं समझ रही थी कि वह एक बड़े स्टार के साथ अपना रिलेशन खराब नहीं करना चाहते थे।’

वैसे सालों बाद मौसमी और अमिताभ ने फिर फिल्म साल 2015 में आई फिल्म पीकू में साथ में काम किया था। उस फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए मौसमी ने कहा था, ‘अमिताभ बच्चन काफी शानदार हैं। जब मैंने पीकू में उनके साथ काम किया, वह काफी पंचुअल थे। यंग जनरेशन को उनसे सीखना चाहिए।’

इसी इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने अपने उस स्टेटमेंट को लेकर भी सफाई दी जब उन्होंने कहा था मुझे जया बच्चन मत कहो, मैं उनसे अच्छी इंसान हूं। मौसमी ने कहा, ‘लोग मामले को बढ़ा देते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे कोई कम्पैरिजन पसंद नहीं। कभी-कभी पैपराजी आपको परेशान कर देती है। वे सुनते नहीं हैं। जब आप लाइमलाइट से दूर रहते हैं तो आप किसी को फोर्स नहीं कर सकते कि वे आपको पसंद करे। लेकिन मुझे कम्पैरिजन पसंद नहीं, मैं बेहतर इंसान हूं।’

1970 के दौरान ऐसी खबरें आती थीं कि दोनों के बीच सही बॉन्ड नहीं है। मौसमी ने कहा, ‘हां मैंने स्टोरीज सुनी थी, लेकिन हां कॉम्पटीशन था। लेकिन मैं काफी अलग थी। मैं सिर्फ एक्टिंग के लिए नहीं थी, मेरे पास च्वाइस थी। एक अच्छे पैसे वाले परिवार से थी, मुझे पैसे कमाने के लिए फिल्में करना जरूरी नहीं था। लेकिन कुछ लोग होते थे जिनके पास घर नहीं होते थे, उन्हें फिर घर चाहिए था और फिर बड़ा घर चाहिए थे और फिर उसे प्लेन चाहिए।’

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े