Total Users- 1,138,613

spot_img

Total Users- 1,138,613

Monday, December 15, 2025
spot_img

16 साल तक गूंगी बन कंपनी से लेती रही पेंशन, सच्चाई जानने के लिए कंपनी को हायर करना पड़ा प्राइवेट डिटेक्टिव

आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए तरह-तरह की हरकत करते हैं. एक ऐसा ही किस्सा इन दिनों स्पेन से सामने आया है. जहां एक महिला ने पेंशन पाने के लिए खुद को 16 साल के लिए गूंगा बना लिया और उनकी कहानी जब लोगों के सामने आई तो हर कोई दंग रह गया.
पैसा आज के समय में सबकी पहली जरूरत बन चुका है और इसे हर कोई कमाकर बड़ा आदमी बनना चाहता है. अब इसे कमाने के लिए कोई जी-तोड़ मेहनत करता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए गलत तरीके का सहारा लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों स्पेन से सामने आई है. जहां पेंशन का पैसा पाने के लिए एक महिला 16 साल के लिए गूंगी बन गई और उसकी कहानी जब लोगों के सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.

चर्चा में आई इस महिला ने गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ मुफ्त का पैसा कमाने के लिए ये लड़की 16 साल से गूंगी बनी हुई थी. हैरानी की बात तो ये है कि उसने ये नाटक इस तरीके से परफॉर्म किया, जिससे किसी को उसके बारे में कोई शक ना हो और उसके ऐसा करने से उसे 16 तक बिना मतलब में ही पेंशन मिलती रही!

कैसे खुली ये सच्चाई?

अंग्रेजी वेबसाइट ऑडिटी सेंट्रल में आई रिपोर्ट की माने तो एंडॉलुसिया नाम की महिला ने पेंशन के पैसे कमाने के लिए 16 साल गूंगी बनकर काट दिए. कहा जा रहा है कि ये महिला एक सुपरमार्केट में काम करती थी, लेकिन एक दिन उसके काम पर एक ग्राहक ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसे सदम लगा और ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का शिकार हो गई. जिस कारण उसकी आवाज चली. अब ये घटना वर्क प्लेस पर हुई थी तो ऐसे में उसे सोशल सिक्योरिटी की तरफ से स्थाई तौर पर डिसएबिलिटी पेंशन मिलने लगी

हालांकि कुछ सालों बाद वो ठीक है लेकिन उसने इस सिलसिले को ऐसे ही चलने दिया. ऐसे में दस साल बाद कंपनी जब इंश्योरेंस उसका रिव्यू किया तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगा. जिसके बाद उन्होंने महिला के पीछे एक जासूस लगाया. जहां प्राइवेट डिटेक्टिव ने जांच शुरू की और कंपनी को बताया कि अब वो सामान्य तौर पर बोल सकती है लेकिन पेंशन के चक्कर में न बोलने की एक्टिंग कर रही है. जिसके बाद एक छोटी सी रिकॉर्डिंग के जरिए महिला पर केस किया और उसकी पेंशन बंद करवा दी. इसके अलावा उस पर जुर्माना भी लगाया गया.

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े