Total Users- 1,138,742

spot_img

Total Users- 1,138,742

Tuesday, December 16, 2025
spot_img

10 साल पहले था सलमान खान की फिल्मों का खौफ! शाहरुख-प्रभास ने भी टेक दिए घुटने, 900 करोड़ी फिल्म ने काटा था भौकाल

साल 2015 में सलमान खान, प्रभास और शाहरुख खान तीनों ही एक्टर्स ने सुपरहिट फिल्में दी थीं. लेकिन सलमान खान ने इस दौरान शाहरुख के साथ-साथ प्रभास को भी बॉक्स ऑफिस की रेस में पछाड़ दिया था. सलमान ने अपने दम पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म रिलीज की थी.

सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं. दोनों स्टार्स के बीच सालों से दोस्ती का रिश्ता है. लेकिन शाहरुख और सलमान के बीच साल 2008 में एक पार्टी के दौरान लड़ाई हो गई थी. हालांकि वक्त गुजर जाने के बाद दोनों का पैचअप हो गया था. बड़े पर्दे पर दोनों साथ में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन इनकी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस जंग भी हो चुकी है.

साल 2015 में भी सलमान खान और शाहरुख खान के बीच अपनी-अपनी फिल्मों के जरिए रेस लगी थी. उस रेस में सलमान खान ने शाहरुख खान को पछाड़ दिया था. 10 साल पहले बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में सलमान ने अकेले 900 करोड़ से ज्यादा छाप दिए थे. उन्होंने न सिर्फ शाहरुख बल्कि साउथ सुपरस्टार प्रभास को भी पटखनी दे दी थी.

दिलवाले-बाहुबली ने कमाए थे इतने करोड़

साल 2015 में प्रभास ने ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म के जरिए कमाल का स्टारडम हासिल किया था. इस फिल्म ने हर किसी का दिल जीत लिया था. 180 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ‘बाहुबली’ ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का कलेक्शन करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था. इसी साल शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ भी रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म ने भी शानदार कमाई की थी. ‘दिलवाले’ ने वर्ल्डवाइड 388 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसका बजट 165 करोड़ रुपये था.


More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े